MP | आसमान से ओले बरसने के बाद का नजारा देख आप दंग रह जायँगे

अचानक बदले मौसम के मिजाज से किसानों को भारी नुकसान हुआ है एमपी के गुना जिले में आसमान से ओलो के रूप में आफत बरसी जिसने किसानों की मेहनत खेतों में ही मिल गई । दरअसल गुरुवार शाम शुरू हुई बारिश के साथ भारी ओले बरसे जिसकी वजह से फसलें चौपट हो गई किसान फावड़े से ओलों को समटते हुए नजर आए । ओले ऐसे बरसे जैसे मानो बर्फ की चादर बिछ गई हो ।
आसमानी आफत से राघोगढ़ चाचौड़ा जामनेर आरोन समेत कई इलाकों में सरसों धनिया की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है किसानों ने बताया कि पिछले साल बाढ़ में फसल बर्बाद हो गई थी वहीं इस बार ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने फसल नुकसान पर मुआवजे की मांग की है वहीं बीजेपी नेता वीरेंद्र सैनी ने ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है.


By - sagar tv news
06-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.