इन अधिकारीयों की मिलीभगत से आदिवासी की निजी जमीन पर हो रहा अवैध उत्खनन।

मध्यप्रदेश का पन्ना जिला नए नए तरीकों से भृष्टाचार के मामले में अव्वल नजर आता है...ऐसा ही एक मामला पन्ना जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत मकरी कुठार में देखने मे आया है जहां पर सरपंच कल्ली बाई चौधरी और पूर्व सचिव विजय अहिरवार ने मिलकर गांव की ही आदिवासी महिलाऔर बसन्ता सेन की निजी पट्टे की जमीन पर अवैध उत्खनन कर 15 लाख की लागत से फसल सुरक्षा दीवार बनाने के लिये बिना खनिज की रॉयल्टी के पत्थरों का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है और गरीब मजदूरों को 300/- रुपये ट्राली देकर उनका शोषण किया जा रहा हैसामुदायिक शौचालय में भी अनिमित्ताएँ देखने को मिली है जहाँ पर जाने के लिये रास्ता भी नहीं है जगह जगह कचरे के अंबार लगे हुए हैं...जिसके चलते ग्रामीणों को खुले मैदान में शौच के लिये जाना पड़ता है। वहीं प्राथमिक शाला गोड़न टोला की बाउंड्री वाल का भी पैसा निकाल कर बंदर बांट कर लिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर जब कलेक्टर पन्ना से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि शासन की अनुमति के बिना किसी भी तरह का अवैध उत्खनन नहीं हो सकता है मामला संज्ञान में लाया है तो माइनिंग डिपार्टमेंट वहां जाकर कार्यवाही करेगी और जो भी अवैध उत्खननकर्ता हैं उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाएगा और जो खनिज माल है उसको भी जब्त कर अर्थदंड लगाया जाएगा...वहीं श्रम आधिकारी का कहना है कि इस संबंध में जांच करके जो भी समुचित कार्यवाही होगी वो करेंगे।

 


By - sagar tv news
07-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.