MP | 20 करोड़ की 5 एकड़ सरकारी जमीन पर रोड बनाकर किया कब्जा हुई जमींदोज़ || SAGAR TV NEWS ||

 

जबलपुर में 5 एकड़ के लगभग शासकीय भूमि पर रोड बनाकर किए गए कब्जे को पुलिस और प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया। एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।कलेक्टर इलैयाराजा टी और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने माफिया विरोधी अभियान के तहत इस कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम को निर्देशित किया था। कुदवारी गाँव में शासकीय भूमि खसरा नंबर 77 की करीब 4.92 एकड़ जमीन को रोड बनाकर कब्जा किया गया था। शेष भूमि पर फसल बोई गई है। अन्य पर मकान की नींव डाली गई थी।जांच में पता चला कि ये कब्जा माफिया हामिद हसन के भाई मोइनुद्दीन ने किया है। वह यहां प्लाटिंग कर रहा था। मौके पर ममता रैकवार पति अमन द्वारा अवैध तरीके से मकान भी बनवाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान ममता ने बताया कि उसे ये प्लाॅट मोइनुद्दीन ने बेचा है। इसी तरह यहां प्रेमलता श्रीवास्तव द्वारा बटाई पर फसल लगाई गई है। उनके साथ संजय यादव और अतिबल कोल पिता लक्ष्मण द्वारा फसल बोई गई थी। इन लोगों ने बोर भी कराया है। इसे हटा दिया गया। इसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक और राजस्व अमला मौजूद रहा


By - Harish Dubey Jabalpur
10-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.