युद्ध के दौरान युक्रेन में रायसेन जिले की तीन छात्रा फंसी,पीएम और सीएम से लगाई गुहार

रायसेन जिले के उदयपुरा की एक छात्र और बरेली की दो छात्राएं युक्रेन में फसी हुई है । उदयपुरा की छात्रा कुमारी शचि शर्मा और बरेली की दो सगी बहने अशी पारे और उसकी छोटी बहन ने देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई हैं। शचि शर्मा के परिजन दिल्ली एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे है जानकारी के मुताबिक जिले के उदयपुरा की एमबीएसएस की छात्रा शचि शर्मा उम्र 23 साल यूक्रेन के खेरखीर मेट्रोस्टेशन में फसी ,28 फरबरी को यूक्रेन से भारत आना था लेकिन एयरप्लेन बंद होने से मेट्रो स्टेशन में अन्य छात्रों के साथ अंडरग्राउंड है । बही बरेली की दो छात्राएं सगी बहने आशी पारिख,और शिवि पारिख बरेली रायसेन की रहने बाली हैं यह दोनों भी युक्रेन के Boryspilska 9 में रुकी हुई है ।दोनो जगह
शचि शर्मा उदयपुरा के श्री ब्रजकिशोर शर्मा की पुत्री है।चार बर्ष से यूक्रेन में एम.बी.बी.एस.की पढ़ाई कर रही है। इस लड़की के पिता एवं परिवार के लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर बिटिया के आने का इन्तजार कर रहे हैं।


By - SAGAR TV NEWS
25-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.