शातिर बदमाशों के अवैध कब्जे पर चली जेसीबी अवैध दुकान में खुली थी शराब दुकान

बेलबाग टोरिया निवासी सावन जाट द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए मकान और बदमाश प्रीतम सोनकर द्वारा शासकीय जमीन पर बनाए गए दुकान को माफिया विरोधी अभियान के तहत आज तोड़ दिया गया। सावन जाट पर 21 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस और नगर निगम की टीम भी मौजूद रही।जिला प्रशासन के मुताबिक बेलबाग टोरिया निवासी सावन जाट ने 2500 वर्गफीट के लगभग शासकीय जमीन पर कब्जा कर दो मंजिला मकान बना लिया था। यहां आसपास कुछ निर्माण अभी अधूरे हैं। आकांक्षा हास्पिटल के पीछे बने इस मकान में आरोपी जुआ खिलवाता था। ओमती सीएसपी आरडी भारद्वाज के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित जुआ एक्ट के 21 प्रकरण बेलबाग थाने में दर्ज हैं। सावन जाट का निर्माण संकरी गली में है। इसकी वजह से वहां तक जेसीबी ले जाना संभव नहीं था। ऐसे में नगर निगम के अमले ने हथौड़े से निर्माण तोड़ना शुरू किया है। यहां ओमती टीआई एसपीएस बघेल सहित भारी पुलिस बल तैनात रही। पुलिस की मौजूदगी के चलते कार्रवाई का विरोध भी करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया।एसडीएम ऋषभ जैन ने दुकान खाली करवाते हुए इस अवैध निर्माण को भी जमींदोज करा दिया। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि माफिया विरोधी अभियान जारी रहेगा। पुलिस और नगर निगम को ऐसे लोगों को चिन्हित करने का आदेश दिया गया है। कार्रवाई के दौरान सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर सहित लगभग 100 से अधिक पुलिस कर्मी व नगर निगम का अमला मौजूद रहा।

 


By - || SAGAR TV NEWS ||
28-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.