CM की दो टूक:- शिवराज बोले-सरकार हमारे हिसाब से चलेगी,जिसे दिक्कत है बता दे,बदलने में देर नहीं लगेगी

 

 

CM की दो टूक:- शिवराज बोले-सरकार हमारे हिसाब से चलेगी,जिसे दिक्कत है बता दे,बदलने में देर नहीं लगेगी

एमपी में कमलनाथ सरकार के तख्तापलट के बाद बनी शिवराज सरकार को दो साल पुरे हो गए है। दो साल पुरे होते सीएम शिवराज ने बुधवार रात मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री और आला अफसरों की बैठक ली। जिसमे उन्होंने ब्यूरोक्रेट्स को चेतावनी दी है की सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, जिसे दिक्कत हो बता दे। बदलने में देर नहीं लगेगी। आखिर सीएम शिवराज अफसरशाहों पर क्यों कसावट कर रहे है इसी एहम वजह को जानने की कोशिश करते है एमपी में सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्यूरोक्रेट्स को चेतावनी दी है । उन्होंने कहा कि सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, जिसे दिक्कत हो बता दे। बदलने में देर नहीं लगेगी। साथ ही, सभी मंत्रियों को भी वीकली एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बुधवार रात मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री और आला अफसरों की बैठक ली। सीएम ने कलेक्टर, एसपी व अन्य अफसरों को साफ शब्दों में कहा कि मैंने जो निर्देश दिए हैं, उनका पालन करें। शिवराज ने कहा कि मैं भी परिश्रम की पराकाष्ठा करता हूं, आप भी प्रदेश को बेहतर बनाने में कसर नहीं छोड़ें। मुख्यमंत्री 8 अप्रैल को कलेक्टर-कमिश्नर के साथ बैठक करेंगे। शिवराज का ये सख्त अंदाज़ बहुत कुछ बयां कर रहा है। आने वाले करीब डेढ़ साल में प्रदेश में चुनाव है। इन चुनावों से पहले शिवराज सरकार की छवि नीट एंड क्लीन रखना चाहते है साथ ही खुद को भी एक सख्त सीएम के रूप में प्रस्तुत करना चाह रहे है। प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद शिवराज ने कई एक सबक सिख लिए है। ओवर कॉफिडेंस में सत्ता से हाथ धोना पड़ा था और सत्ता में वापसी पर ज्योतिरादित्य सिंधियाँ और नरोत्तम मिश्रा की एहम भूमिका के कारण खुद की इमेज पर पड़े बुरे असर को भी वो दूर करना चाह रहे है। ऐसे में प्रशानिक कसावट के जरिये वो एक सन्देश देना चाह रहे है की [प्रदेश में अभी सब उनके मुताबिक चलेगा कोई भी किसी भी मुगालते में न रहे। वही इसके अलावा बैठक में उन्होंने मंत्रियो को बजट के हिसाब से रोड मैप बनाने, लॉ एंड आर्डर में टॉप पर रहने सहित माफिया पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है सीएम शिवराज ने सभी मंत्रियो से रोडमैप बनाने को कहा उन्होंने कहा की जो बजट में है, उसके अनुसार सभी रोडमैप तैयार करें। सभी का रोडमैप मुझे चाहिए।सीएम ने चार तरह के एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलवा उन्होंने कहा की प्रदेश लॉ एंड ऑर्डर के मामले में टॉप पर होना चाइये। कई जिलों में अपराधियों को चिन्हित किया है। ये कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए। वही सीएम ने राशन माफिया और पीएम आवास में जो पैसा खा रहे हैं, उन पर रहम नहीं करें। इन्हें जेल भेजा जाए। सीएम ने कहा कि ई-वाउचर की सुविधा शुरू कर रहे हैं। जिसे ई-वाउचर देंगे, तो उसे ही पैसा मिल सकेगा। तख्तापलट के बाद हुई शिवराज की वापसी के दो साल बाद अब शिवराज सरकार के साथ साथ खुद की छवि पर काम कर रहे है जिससे साफ़ जाहिर होता है की उनका मिशन 2023 अभी से शुरू हो गया है। वही देखना होगा की सरल सहज छवि वाले शिवराज का बुलडोजर मामा या सख्त शिवराज वाला रूप जनता को कितना पसंद आता है।


By - SARJU PATEL , STVN INDIA - SAGAR TV NEWS
24-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.