4 दिन से कई इलाकों में नहीं पहुंचा पानी कांग्रेसियों ने मटके फोड़कर किया प्रदर्शन

 

राजधनी भोपाल में कोलार पेयजल परियोजना की मेन ग्रेविटी पाइपलाइन में मेंटेनेंस के काम के चलते भोपाल के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हुई। वहीं दूसरी तरफ पानी समस्या को लेकर कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। माता मंदिर नगर निगम कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने जनता के साथ मिलकर खाली बर्तन लेकर जमकर नारेबाजी की और मटके फोड़कर विरोध जताया। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना का कहना है कि, भोपाल की जनता को 4 दिन से पानी नहीं मिल रहा है। लोग पानी के लिए तरस रही है। और अधिकारी झूठ बोल रहे हैं। सरकार जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करें।
वही प्रदर्शन में शामिल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जनता के साथ भेदभाव हो रहा है। जब पानी की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी तो मई के महीने में पाइपलाइन का काम शुरू नहीं करना था


By - SAGAR TV NEWS
15-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.