जमीन का सीमांकन करने गयी टीम के साथ ग्रामीणों ने की झूमाझटकी

 

 

तस्वीरों में दिखाई देने वाला ये नज़ारा टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ का है जहाँ जमने का सीमांकन करने गयी टीम के साथ ग्रामीणों की झूमाझटकी हो गयी थी। घटना के वीडियो सामने आये हैं। ये पूरा मामला बल्देवगढ़ तहसील क्षेत्र के केलपुरा गॉव का बताया जा रहा है। जहाँ शुक्रवार की शाम जमीन का सीमांकन करने गए आरआई और पटवारी के साथ अभद्रता की गयी थी। ऐसा बताया जा रहा है की राजस्व निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह और पटवारी मुकेश कुशवाहा गांव में चांद मोहम्मद की जमीन का खसरा नम्बर 1169 पर तहसीलदार के आदेश पर गए थे। तभी गांव के रमेश, छक्की लाल, माखनलाल सहित दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं आ गईं। इन्होंने आकर न केवल सीमांकन करने से रोका, बल्कि आरआई और पटवारी को दौड़ाया। और आरआई को की कॉलर पकड़कर झूमाझटकी की थी। इस बात की शिकायत थाने में की गयी थी। 

मामले में थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा का कहना है। की तेहसीलदार की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीँ सभी पटवारियों ने मिलकर बल्देवगढ़ थाने पहुंचे और ग्रामीणों पर कार्यवाही करने की बात की।


By - sudheer jain
26-Jul-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.