जिला निर्वाचन के रिकार्ड रूम में तीन बार लगी आग,कुछ दस्तावेज जले

एमपी के जिला गुना में स्थित जिला निर्वाचन के रिकार्ड रूम में आग लग गई। हैरानी की बात यह है कि 12 घंटे के अंतराल में वहां तीन बार आग लगी। जिसका करण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि अधिकारी यह सफाई दे रहे हैं कि इस आग से कोई जरूरी दस्तावेज नहीं जला।
आगजनी की यह घटना बीती रात करीब 8 बजे, इसके बाद रात साढे 11 बजे और सुबह सात और आठ बजे के बीच हुई। जब इसकी जानकारी अधिकारियों को लगी तो उनके होश उड़ गए और इस बात की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई। बताया जा रहा है कि जब रात के वक्त फायर बिग्रेड पहुंची तो उसमें पानी कम था। जिससे आग बुझाने के लिए मशक्कत करना पड़ी। लेकिन इसके बाद भी आग को काबू में करने का प्रयास किया गया। जब सुबह के वक्त आग लगी तो फायर बिग्रेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और रिकॉर्ड रूम में रखे जरूरी दस्तावेजों को खाक होने से बचाया।
बताया रहा है कि इस आग से कुछ पुराने बेकार दस्तावेज जल गए हैं। जिनमें पुरानी मतदाता सूची, पुराने वोटिंग कंपार्टमेंट समेत अन्य बेकार अभिलेख हैं। यह अभिलेख आंशिक रूप से जले है।
बहरहाल, इस आग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या वास्तव में रिकॉर्ड रूम में कोई जरूरी दस्तावेज नही जला, क्या पंचायत चुनाव में इन दस्तावेजों का कोई उपयोग नहीं था?
मामले में गुना एसडीएम वीरेंद्र बघेल का कहना है की रिकॉर्ड रूम में रखे कोई जरूरी दस्तावेज नहीं जले हैं। इसका कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

 


By - SAGAR TV NEWS
08-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.