नागिन मोड़ के पहाड़ धंसकने बड़ी टेंशन, बारिश में क्या हो जाये पता नहीं

नागिन मोड़ के पहाड़ धंसकने बड़ी टेंशन, बारिश में क्या हो जाये पता नहीं

पहाड़ धंसकने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

अभी कुछ दिन पहले भोपाल के पास मंडीदीप में एप्रोच सड़क धंस गई थी। अब ऐसा ही कुछ रायसेन जिले के बाड़ी के पास नागिन मोड़ पर हो रहा है। यहां भी पहाड़ धसक रहे है। जिससे कोई बड़ी जनहानि हो सकती है। दरअसल भोपाल जबलपुर नेशनल हाइवे का निर्माण शुरू से ही विवादों में रहा है। पहले एनएचएआई इस 300 किलोमीटर लंबे हाइवे को बना रहा था। लेकिन फिर एमपीआरडीसी को देकर इसे बनाने के टेंडर हुए और 5 ठेकेदारों को 60-60 किलोमीटर का ठेका दिया गया था। अब यही से हाइवे बनने की दुर्दशा शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि इसे बने एक साल भी नही हुआ और रोड उखड़ना, पहाड़ धसकना शुरू हो गए हैं। बताया गया की बृजगोपाल कन्स्ट्रक्शन ने 60 किलोमीटर लंबी यह सड़क बनाई। लेकिन बाड़ी के पास सिंघोरी अभ्यारण में पहाड़ काटकर बीच में से हाइवे निकाला गया। लेकिन पहाड़ की कटिंग ऐसी की गई कि अब वो ढहने लगे हैं। पहाड़ दरकने से जनहानि की आशंका तो बनी ही है। वहीं ठेकेदार ने इन पहाड़ो को गिरने से रोकने के लिए हरी मेट का उपयोग कर दिया। थोड़ी बहुत जगह जाली लगाई है वो भी ऐसे ही लटका दी गयी। हालांकि जिस जगह पहाड़ दरक रहे है। वहां से प्रसाशन ने रोड डायवर्ट कर दिया है लेकिन सवाल ये है की कब तक, तेज बारिश अगर हुई तो पूरा पहाड़ नीचे आ सकता है। सरकार करोड़ों रूपये खर्च कर लोगों को अच्छी सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है। लेकिन बीच की एजेंसियां सरकार की कोशिशों पर पानी फेर रही हैं।
मामले में बरेली एसडीएम प्रमोद गुर्जर का कहना है की बाड़ी के यहां लेंड स्लाइड हो रही है। हादसे की आशंका को देखते हुए आवागमन वहां से रोक दिया है। एमपीआरडीसी के अधिकारियों को सूचना दी गयी है। वो इसे देखेंगे।---------------

 


By - Rajesh Rajak Sagar TV News from Raisen.-
30-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.