सागर में 18 नए मामलों के साथ 800 के पार कोरोना के मरीज|| STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

 

जिस तरह से सागर में कोरोना की रफ़्तार बढ़ रही थी। उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा था की जल्द ही आंकड़ा 800 के पार हो जाएगा और सोमवार को ऐसा ही हुआ जहां एक साथ 18 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं। जिनमें एक ही परिवार से तीन लोग और एक सेना का जवान भी शामिल है। इन रिपोर्टों के साथ सागर में कुल मरीजों की संख्या अब 808 पर पहुँच गयी है। 14 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं। जिससे ठीक होने वाले लोग तकरीबन 600 हो गए हैं।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉ. सुमित रावत का कहना है। की बीएमसी और अन्य लैबों से प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक सागर से 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें सदर निवासी पुरुष महिला और बच्ची जो एक ही परिवार के हैं। विजय टॉकीज रोड निवासी पुरुष, नरयावली नाका से महिला, महिला बड़ा बाजार,बाईसा मोहल्ला से युवक और वृद्ध महिला, बड़ा बाजार से पुरुष,स्टेट कॉलोनी से पुरुष ये कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा रविदास वार्ड से पुरुष, सूबेदार वार्ड से पुरुष, राहतगढ़ से पुरुष,बण्डा से पुरुष,एक पुरुष गढ़ाकोटा से, सुभाषनगर से पुरुष, शनिचरी से पुरुष और कैंट क्षेत्र से भी एक पॉजिटिव है। इनका सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है।


By - SAGAR TV NEWS
10-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.