किन्नर के साथ रहने को लेकर एक युवक के साथ ये क्या कर दिया !

किन्नर के साथ रहने को लेकर एक युवक के साथ ये क्या कर दिया ! #Superfast 13_08_2022

किन्नर के साथ रहने के विवाद में युवक का मर्डर


इंदौर में किन्नर के साथ रहने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या पुराने लिव इन पार्टनर ने मारे चाकू

विदिशा में राखी बांधने जा रही बहन बेतवा नदी में 9 किमी बही:रेस्क्यू टीम की बोट भी पलटी; 12 घंटे नदी में गुजारे, टायर की सहायता से निकला बाहर

13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। मप्र सरकार ने इस अभियान के तहत करीब एक करोड़ 51 लाख तिरंगा लगाने का लक्ष्य किया तय अभियान को आम लोगों का मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स । हालात ऐसे हैं कि राजधानी भोपाल की दुकानों पर तिरंगे की शॉर्टेज मीडियम साइज का भी झंडा मार्केट में नहीं मिल रहा इंदौर में भी सरकारी रेट पर बेचे जा रहे झंडे का स्टॉक खत्म

MP में बारिश से हल्की राहत:संकट में घिरे बुंदेलखंड-बघेलखंड में आज झमाझम; भोपाल में कल से बारिश, इंदौर में रिमझिम

सागर के सानौधा थाना अंतर्गत ग्राम हिलगन से पकड़ा विजली चोर गिरोह।ग्रामीणों ने देर रात खम्बो से विजली तार काटते चोरो को मौके से धर दबोचा।
भारी मात्रा मे विजली तार पकड़ा गया।पुलिस और विद्युत् मंडल अधिकारी कर रहे मामले की छानबीन।

भिंड जिले के 13 निकायों में से 8 निकायों के अध्यक्षों की हुई घोषणा जिले के दो-दो मंत्री होने के बाद मेहगांव कांग्रेस ने हथियाली भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष की सीट बीजेपी के गढ़ में कोंग्रेस ने लगाई सैद

सागर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत संयुक्त संचालक डॉ नीना गीडियन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके गोस्वामी द्वारा समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में तिरंगा झंडा वितरित किये गए

सागर में भाजपा के स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश सहसंयोजक प्रासुक जैन के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत लगे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को निकाल कर सम्मान पूर्वक लगाया एवं आमजनों से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप ससम्मान लगाने का किया गया आग्रह

टीकमगढ़ ,हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिस में पुलिस के अधिकारी एवं पुलिस टीम ने हाथो में तिरंगा झांड लेकर मैराथन दौड़ में भाग लेकर लोगो को हर घर तिरंगा लगने के लिऐ लोगो जागुरूक किया,

सागर स्मार्ट सिटी के संविदा उपयंत्री पर हुई फर्जी एफआईआर को तत्काल निरस्त करने की माँग करते हुए स्मार्ट सिटी के संविदा कर्मचारी यूनियन के सभी सदस्यों ने काम बंद कर दिया धरना -कलेक्टर एवं एसपी के नाम से कलेक्टर ऑफिस के साथ-साथ निगमयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ को दिया ज्ञापन


सागर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत युवाओं में गज़ब का उत्साह मिल रहा देखने,शहर के गऊघाट पर स्थित गुप्तेश्वर (नाव) मंदिर के चारों तरफ युवाओं ने लगाए तिरंगे झंडे, तिरंगे के रंग में रंगा हुआ नज़र आया बाबा भोलेनाथ का मंदिर।


By - sagar tv news
13-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.