छत पर तिरंगा लगा रहे हॉस्पिटल के डायरेक्टर के साथ ये क्या हुआ #Superfast 17_08_2022

 

 

सागर में राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संस्था के मीडिया प्रभारी पंडित सौरभ शर्मा जी पत्रकार के जन्मदिन पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंडित दिनकर तिवारी एवं संस्था के पदाधिकारियों ने दादा दरबार मंदिर पर प्रसाद चढ़ा लोगों को फल वितरण कर सौरव शर्मा का मनाया जन्मदिन

सागर महापौर संगीता तिवारी ने नगर निगम के लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से समीक्षा बैठक कर, सागर नगर में वर्तमान में चल रहे व सम्पूर्ण हो चुके विभिन्न कार्यों की ली जानकारी दिशा निर्देश भी दिए।

सागर। नव निर्वाचित नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने दुपहिया व चार पहिया वाहनों पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ वाहन रैली के रूप में नगर निगम पहुंचकर पदभार किया ग्रहण

सागर स्मार्ट सिटी के संविदा उपयंत्री पर हुई फर्जी एफआईआर को तत्काल निरस्त करने सहित 3 मांगों को लेकर जारी धरना कलेक्टर दीपक आर्य से उचित कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद हुआ स्थगित

सागर में 75 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह पर गुजराती बाजार गेड़ा जी कांप्लेक्स प्रांगण में पूर्ण गरिमा एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें ध्वजारोहण राष्ट्रीय गान एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने मोंगा बंधान के स्लूज गेट खुलवाकर किया निरीक्षण लाखा बंजारा झील में मोंगा बंधान गेट के लेवल पर आया जलस्तर

मंत्री तुलसी सिलावट की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। भोपाल जाते समय देवास बाईपास पर हुआ हादसा नहीं आइ कोई चोट मंत्री सुरक्षित

पचमढ़ी नर्मदापुरम से लौटते समय मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ उठाया भुट्टे का लुत्फ नर्मदापुरम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने और वीसी के बाद सीएम शिवराज लौट रहे थे।भोपाल

भोपाल में तिरंगा लगाते समय प्लस वन केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर की करंट से मौत:भोपाल में छत पर पैर फिसला; 20 फीट लंबा लोहे का पाइप बिजली तार से टकराया

MP के 6 जिलों में शाम तक बाढ़ का अलर्ट मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में तेज बारिश नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा उफान पर हैं। छोटी नदियां और नाले भी उफनाए हुए हैं।

सागर में स्वतंत्रता दिवस पर नवनिर्वाचित महापौर संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम परिसर में किया ध्वजारोहण साथ ही सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी।

झिनपेनी शासकीय प्राथमिक शाला का एक वीडियो हुआ वायरल नहीं फहराया गया स्कुल में झण्डा बच्चे आकर इंतज़ार के बाद लोटे घर नहीं आया स्कुल में कोई शिक्षक या कोई कर्मचारी नजर

छतरपुर के बकस्वाहा ग्राम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सकल दिगंबर जैन समाज और जैन शिक्षा समृद्धि योजना के लोगो के मार्गदर्शन में संत गणेश वणी संस्कार स्कुल की शिक्षिका ऋतू जैन के सानिध्य में बच्चों द्वारा निकाली गयी तिरंगा रैली जिसमें शिक्षकों के साथ साथ समाज के लोग भी हुए शामिल साथ ही स्कुल में सांस्कृतिक प्रोग्राम भी किये गए

सागर में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सदर बाजार में हाजी याकूब द्वारा घर घर तिरंगे झंडे किए गए वितरित साथ ही सदर मुहाल नंबर 12 चौराहे पर हाजी मोहम्मद याकूब की पोती मायसा खान ने किया ध्वजारोहण और लोगो को मिठाईयां बाट कर खुशी भी मनाई गई

सागर में *स्वतंत्रता दिवस 💐 आजादी के अमृत महोत्सव पर पंतनगर वार्ड स्थित कृष्णा विद्या निकेतन शाला द्वारा किया गया ध्वजारोहण एवम तिरंगा रैली भी निकली गयी जिसमे समस्त वार्ड वासी रहे शामिल

सागर.में डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय,के गौर प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं

सागर में विभाजन के समय को याद करते हुए उन लोगों की याद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मौन जुलूस का हुआ आयोजन किया जाएगा,जुलूस म्युनिसिपल स्कूल से प्रारंभ होकर तीन बत्ती होते हुए कीर्ति स्तंभ पर भारत माता की आरती करके एवं त्रासदी में बलिदान हुए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सम्पन जिसमें सांसद राजबहादुर सिंह जी विधायक शैलेन्द्र जैन जी, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित आमजन हुए सम्मिलित


By - sagar tv news
17-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.