अपनी इकलौती बेटी की मौत पर इंसाफ मांगने दर दर भटक रहे बूढ़े माता पिता || SAGAR TV NEWS ||

 

 

एमपी के नरसिंहपुर के करेली में अपनी इकलौती बेटी की मौत पर इंसाफ मांगते बूढ़े माता पिता दर दर भटक रहे हैं उनका कहना है की उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं कि बल्कि उसकी हत्या की गई है। बता दें कि करेली शहर में रहने वाले मुन्नालाल रैकवार के घर से 26 अप्रेल को बेटी ममता की डोली उठनी थी पर शादी के 25 दिन पहले 1 अप्रेल को ममता की अर्थी उठी अपने घर में अकेली रहने वाली ममता जबलपुर के एक हॉस्पिटल में नोकरी करती थी मौत से लगभग 26 दिन बाद ममता की शादी होनी थी वो भी ममता की पसंद से समाज के परिवार जबलपुर में रिश्ता तय हुआ था। शादी की लगभग सारी तैयारियां हो चुकी थी पर 1 अप्रेल को ममता का शव घर में फंदे पर लटका मिला जिसके घुटने जमीन को छू रहे थे वहीं शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए थे। उस समय पुलिस ने महज एक सोसाइट का केस मानकर जांच की थी पर वहां मौजूद साक्षी यह मानने को तैयार नहीं थे की ममता जैसी होनार और आत्मनिर्भर लड़की सुसाइड जैसे घिनौने काम को अंजाम देगी और इसी बात को लेकर चार महीने से ममता के माता पिता इंसाफ की मांग करते हुए दर दर भटक रहे हैं। बेबस बूढ़े माता पिता अपनी आंखों में इंसाफ की उम्मीद लेकर राजधानी भोपाल पहुंचे जहां मुख्यमंत्री सहायता केंद्र व गृहमंत्री से मदद की गुहार लगाई। 17 अगस्त को मृतका के पिता ने एक बार फिर से एसपी को आवेदन देकर जांच की मांग की थी बाईट ममता के माँ पिता ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से प्रत्यक्ष मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई थी तब गृहमंत्री द्वारा उन्हें अस्वस्थ किया गया की मामले की जाँच होंगे और जाँच के आदेश दिए गये जिस पर नरसिंहपुर एसडीओपी अर्जुन उइके ने मौके पर पहुंचकर सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर ममता की मौत को संदेहास्पद बताया और एफएसएल अधिकारियों से जांच कराने की बात कही।जहां एक और सुशांत राजपूत मौत के मामले में पूरी ताकत से सरकारी जांच एजेंसियां मामले को सुलझाने में लगी है पर छोटे शहरों में इस तरह के मामले कहीं ना कहीं दम तोड़ते नजर आते हैं पर गृह मंत्री के आश्वासन के बाद अब देखना यह है की बेटी को इंसाफ दिलाने में पिता की मेहनत कितनी रंग लती है फिरहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।


By - Anuj Mamar (Narsinghpur MP)
21-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.