सागर की महिला नर्मदा में बह गई फिर उसके साथ जो हुआ लोग चमत्कार बता रहे

सागर की महिला नर्मदा में बह गई फिर उसके साथ जो हुआ लोग चमत्कार बता रहे

सागर की महिला नर्मदा में बही 18 घंटे बाद निकली लोग बोले चमत्कार है !

सोचिये कोई अगर नदी में गिरकर कई किलोमीटर बह जाए तो क्या होगा। लेकिन अगर फिर भी कुछ न हो तो इसे जाको राखे साइयां मार सके न कोये कहना गलत नहीं होगा। दरअसल एमपी के रायसेन में नर्मदा नदी में गिरी 65 साल की वृद्ध महिला 18 घंटे तक 58 किलोमीटर तक बहती रही। लेकिन मौत को नजदीक नही आने दिया। लोग इसे आस्था से जोड़कर माँ नर्मदा का चमत्कार मान रहे हैं।
रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के बोरास गांव के नर्मदाघाट धरमपुरा पर स्न्नान कर रहे लोगों ने बहती हुई वृद्धा को पकड़ा और तत्काल इलाज के लिए उदयपुरा अस्पताल भेजा। जब महिला ने बताया तो लोगों को बड़ी हैरानी हुई और लोग माँ की शक्ति की जय जय कार करने लगे।
दरअसल सागर जिले के सुरखी के हनोताकला गांव की करीब 65 साल की महिला सुहागरानी 2 अक्टूबर को शाम के समय नरसिंहपुर जिले के नर्मदाघाट वरमान में पानी भर रही थी। तभी सीढ़ियों से पैर स्लिप होने के बाद तेज धार में बहने लगी। रात में बहते समय एक नाव वाले को आवाज दी। लेकिन वह डरकर भाग गया। महिला रात भर सिर ऊपर कर बहती रही। कभी एक हाथ से तैरती तो कभी दूसरे हाथ से तैरती रही। वृद्ध महिला का सहारा मां नर्मदा बनी रही और 58 किलोमीटर बहने के बाद रायसेन के उदयपुरा तहसील के बौरास गांव के धरमपुरा घाट में बहते देख लोगो ने उन्हें पकड़ा और ऊपर लाये। जहां पूछताछ कर तत्काल अस्पताल भेजा। पुलिस ने महिला से बातचीत कर सम्पर्क कर परिजनों को बुलाया। पुलिस ने इसे नर्मदा का चमत्कार माना और बुजुर्ग महिला को परिजनों के साथ भेज दिया।

 

 


By - Rajesh Rajak Sagar TV News from Raisen.--------
04-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.