मेला घूमने गए शख्स को मिला 12 लाख का हीरा,तो एक अन्य की भी चमकी किस्मत

 

बुंदेलखंड के पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों में हीरा मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। एक शख्स की किस्मत तो इस तरह खुली की उसे तालाब किनारे टहलते समय हीरा मिला। इसके अलावा एक अन्य शख्स को भी हीरा मिला है। बताया गया की हीरा कार्यालय में दो चमचमाते हुए हीरे जमा हुए हैं। पहला हीरा वृंदावन रैकवार निवासी पत्थरगुवां छतरपुर को बाईपास रोड में स्थित कमलाबाई तालाब के किनारे घूमते समय 4.86 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का उज्जवल हीरा मिला। जिसकी कीमत करीब 12 लाख बताई जा रही है। बताया जा रहा है की वृंदावन रैकवार की पन्ना में रिश्तेदारी है। जो शरद पूर्णिमा मेला घूमने के लिए पन्ना आया था और तालाब किनारे टहल रहा था। हीरा मिलते ही उसने हीरा कार्यालय में जमा किया है।
वहीं दूसरा हीरा दस्सू कोंदर निवासी गढ़ा छतरपुर को मिला जो पिछले काफी समय से हीरापुर टपरियन में खदान लगाकर हीरे की तलाश कर रहा था। उसने भी हीरा कार्यालय में हीरे को जमा किया है। जिसका वजन 3.40 कैरेट है।
1 हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह दोनों हीरे आगामी नीलामी में रखे जाएंगे। वही मजदूर को मिला हीरा जेम्स क्वालिटी का है। तो पटी में मिला 3.40 कैरेट का हीरा मटमैले रंग का है


By - SAGAR TV NEWS
13-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.