सागर-खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने लगाया जाम,टीआई की समझाइश पर माने || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के बंडा के बरा चौराहे पर परेशान किसानों ने जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधकारीयों ने समझाइश दी। दरअसल अभी बोनी का समय चल रहा है। जिससे किसानो को खाद की जरूरत है। लेकिन बण्डा शासन प्रशासन खाद की पूर्ति नही कर पा रहा है। जिससे नाराज़ किसानों ने जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की की आवाजाही कुछ समय के लिए प्रभावित हुई। किसानो को समझाने बण्डा तहसीलदार और टीआई मौके पर पहुंचे। समझाइश के बाद किसान माने।
बताया गया की सैकड़ों किसानों को 5 तारीख की पर्ची प्रशासन द्वारा दी गई थी कि इस दिन खाद मिलेगा। लेकिन जब किसान डबल लॉक मंडी प्रांगण खाद लेने पहुंचे। तो खाद्य प्रभारी बोले की खाद नहीं है। किसानों को सुबह 8 बजे से लाइनों में लगना पड़ता है। ऊपर से खाद नहीं मिला और जिस दिन की पर्ची थी उस दिन खाद ना मिलने से किसान नाराज हो गये। जहां कई गांव से आए किसानों ने बरा चौराहा पर जाम लगा दिया। थाना प्रभारी नवल आर्य, तहसीलदार जीएस पटेल ने समझाइश दी। थाना प्रभारी की सूझबूझ से जाम हटवाया। वहीं मंडी पहुंचकर किसानों के साथ उनकी बात समझी। नाराज किसानों ने टीआई से कहा की खाद्य प्रभारी ने बताया कि सोमवार से किसानों को खाद मिलेगा पर्याप्त मात्रा में यूरिया आ रहा है थाना प्रभारी ने पहले 5 तारीख की पर्ची वाले किसानों को खाद देने को कहा और जो और जो किसान बगैर पर्ची के थे उन्हें भी 8 तारीख की पर्ची दी। टीआई नवल आर्य बोले की किसानों को विश्वास दिलाया की वह खुद मौजूद रहकर खाद वितरण कराएंगे।------


By - Ravi sen banda sagar
05-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.