कलेक्ट्रेट में एक दिव्यांग ने किया ऐसा कुछ की थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी !

 

दबंगों से परेशान एक दिव्यांग ने कलेक्ट्रेट में केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया जिससे हड़कंप मच गया। घटना एमपी के मुरैना की है। आरोप है की दबंगों से प्रताड़ित दिव्यांग दो महीने से थाने से लेकर एसपी ऑफिस में भटक रहा था। कहीं सुनवाई न होने पर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने पहुंचा। जिसे पुलिसकर्मियों ने बचाया। बताया गया की सरायछौला थाना इलाके के पीपरखेड़ा गांव के दिव्यांग रामसिया कोरी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर चबूतरे पर जा बैठा। जहां सरायछौला थाना से लेकर एसपी तक को खूब कोसा, और तभी एक झोले से केरोसिन की बोतल निकालकर खुद पर उड़ेल ली। ऐसा करने से पहले रामसिया ने वहां सुरक्षा गार्ड से कह दिया कि वह आज यहीं परिवार समेत खुद को आग लगाएगा। जिससे सुरक्षा गार्ड ने पहले ही पुलिस थाने में सूचना दे। जिस पर सिविल लाइन थाने की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही उसने फिर केरोसिन अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगाने के लिए पत्नी से माचिस मांगी। तभी आरक्षक हुकम सिंह ने रामसिया की पत्नी से माचिस छीन ली। इसके बाद एसआई संतोष गौतम ने रामसिया और उसके परिवार को समझाया। वहीं रामसिया की शिकायत पर तत्काल एफआइआर हुई। तब कहीं मामला शांत हुआ। जो एफआइआर दो महीने से सरायछौला थाने में नहीं हो रही थी, वही आनन-फानन में सिविल लाइन थाने में जीरो पर दर्ज की गई। जिसे विवेचना के लिए थाने भेजा गया। उसकी शिकायत पर तीन लोगों पर एससीएसटी एक्ट, मारपीट और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
तो एडिशनल एसपी डॉ. राय सिंह नरवरिया ने इस घटनाक्रम के बाद सरायछौला थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है।


By - SAGAR TV NEWS
06-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.