TOP_10_मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस के 12 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय !

 

 

उपचुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस के 12 प्रत्याशी के नाम तय होने की खबरें सामने आ रही है । बाकी 15 सीटों के लिये भी पैनल बना लिया गया है । जल्द ही इनकी घोषणा हो सकती है।

एमपी में उपचुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई। इसी को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पूरी पार्टी चुनाव लड़ती है हमारे लिए पार्टी प्रथम तो प्रत्यशियों की सूची द्वितीय है जल्द ही प्रत्यशियों के नाम सामने होंगे।

मध्यप्रदेश में अब रविवार होने वाला लॉक डाउन खत्म कर दिया गए है।  एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसका एलान किया है।

एमपी में बारिश के बाद करीब 12 जिले में बाढ़ जैसे हालात रहे। इस पर राजनीती गरमाई हुई है।भाजपा ने कहा की कांग्रेस के नेता घर में घुसे है।  कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री समेत तमाम नेता भाई बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंच रहे हैं मगर उन्हें यह बताना चाहिए कि मुआवजा कब देंगे और कितना देंगे।

मुख्यमंत्री निवास पर स्थापित भगवान् गणेश की दस दिन तक पूजा अर्चना की गई है। अनंत चतुर्दशी पर सीएम शिवराज और उनकी पत्नी ने भगवान गणपति की विदाई की।

एमपी कांग्रेस ने टिवीट कर दिया किया है कि कांग्रेस के चुनावी सर्वे में वह 27 में से 26 सीटों पर चुनाव जित रही है।  गृह मंत्री ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की लीला अपरंपार है, नेताओ की लीला अपरंपार है



राहुल गांधी के जीडीपी गिरने पर बोले नरोत्तम मिश्रा-भारत के ऊपर उंगली उठना राहुल गांधी का स्वभाव है,भारत को कैसे कमजोर बताना राहुल गांधी की आदत है।


मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल  ने नियमित विद्यार्थियों की प्रवेश तिथि आगे बढ़ा दी है| एमपी बोर्ड से संबद्धता प्राप्त संस्थाओं में नियमित विद्यार्थियों के प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गई है। मंडल ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए है।

सीधी-सिंगरोली से सांसद रीती पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सांसद ने ट्वीटर पर पोस्ट इसकी जानकारी दी है। साथ ही उनके संपर्क में आये है। लोगो से एहितयात बरतने की सलाह दी गई है।

जिले में बाढ से हुए नुकसान का जायजा लेने सांसद नकुल नाथ मंगलवार को छिंदवाड़ा आए। उन्होंने कहा कि महाकौशल में सबसे ज्यादा नुकसान छिंदवाड़ा जिले को हुआ है। नुकसान को लेकर वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखेंगे और प्रभावितों को ज्यादा से ज्यादा सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे।

 
 

By - sagar tv news
01-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.