सागर-पिता ड्राईवर बेटा सेना में अफसर बन गया || SAGAR TV NEWS ||

 

बेटे को खुद से बड़ा अफसर बनाने का सपना हर पिता का होता है लेकिन यह साकार उन्हीं का होता है जो इसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, ऐसा ही सपना सागर में पदस्थ पुलिस आरक्षक ने भी देखा था जिसे उनके 21 साल के बेटे ने पूरा किया है, आरक्षक राजेश पाटीदार का बेटा अजय पाटीदार सेना में लेफ्टिनेंट बन गया, उसने अपने परिवार के साथ शहर का नाम भी रोशन किया है। अजय 12वीं करने के बाद 2018 में एनडीए में चयनित हुए थे। जिसके बाद इंडियन आर्मी के 3 वर्ष पुणे में और 1 वर्ष आईएमए देहरादून से कठिन प्रशिक्षण कर लेफ्टिनेंट के पद पर पंजाब रेजिमेंट में पदस्थ हुए हैं।

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पासिंग आउट परेड हुई जिसमें अजय का परिवार मौजूद था पिता राजेश ने बताया कि अपने बेटे की इस कामयाबी और गर्व के इस पल को शायद ही जीवन में कभी भुला सकेंगे।

बता दें कि 42 वर्षीय राजेश पाटीदार रतलाम जिले के जावरा निवासी है वह भी पहले आर्मी में रह चुके हैं आर्मी हवलदार की पोस्ट से रिटायर होने के बाद साल 2018 में पुलिस को ज्वाइन किया थाउनकी पोस्टिंग सागर में हुई थी फिलहाल वह एसपी तरुण नायक के ड्राइवर हैं ।


By - Sagar tv news
10-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.