सागर-हॉस्टल में घटिया खाना मिलने से रोने लगी बीमार भांजिया !

 


सागर की बंडा में छात्रावास में मिल खाने की वजह से बच्चियां बीमार पड़ रही हैं उन्होंने रोते हुए मीडिया के सामने अपनी व्यथा सुनाई है। बच्चियों ने कहा की उनकी सुनने वाला कोई नहीं है, शिकायत के बाद निरीक्षण तो होता है तो अच्छा खाना हालात पहले जैसे हो जाते है ,लेकिन हल कोई नहीं निकलता है। बता दें कि बंडा के कस्तूरबा गांधी महिला छात्रावास में रहकर ग्रामीण क्षेत्रों की 150 बच्चियां पढ़ाई करती हैं लेकिन उनके लिए मिल रहा घटिया खाना से छात्राये आए दिन बच्चियां बीमार पड़ रही हैं जिसकी वजह से पढ़ाई में व्यवधान आ रहा है, शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही होती नहीं दिखाई दे रही छात्राओं ने कहा कि शिकायत करने के बाद एक-दो दिन तो सब ठीक रहता है लेकिन फिर पहले जैसी भर्रा शाही की स्थिति हो जाती है, छात्राओं ने कहा कि जब मैडम से शिकायत करती हैं तो वह कहती हैं कि अगर अच्छी व्यवस्थाएं चाहिए हैं तो घर चली जाओ, हम लोग रोज बस से नहीं आ सकते इसलिए मजबूरी में छात्रावास में रह रहे हैं लेकिन हमारी मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है और घटिया भोजन परोसा जाता है वह इसको लेकर छात्रावास के प्रभारी और सीएम रायज स्कूल के प्राचार्य मृत्युंजय कुमार बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय से सूचना मिलने के बाद उन्होंने यहां का निरीक्षण किया और निर्देश दिए हैं कि इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए वहीं एसडीएम बंडा प्रकाश नायक का कहना है कि जो शिकायत मिली है उसे संबंधित अधिकारियों द्वारा भिजवा दिया जाएगा
वही रोज-रोज घटिया भोजन मिलने की वजह से छात्राओं ने जनपद पंचायत अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह को भी बुलाकर अपनी शिकायत बताई है


By - Ravi sen banda sagar
16-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.