TOP_10_कुख्यात बदमाश का मकान किया धराशायी

 

 

बाढ़ से हुए नुकसान की होगी पूरी भरपाई

मुख्यमंत्री  Shivraj Singh Chouhan बुधवार को  सीहोर पहुंचे जहां उन्होंने  जिले के बाढ़ प्रभावित गाँव  का दौरा कियामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बाढ़ प्रभावितों को सरकार की ओर से बाढ़ से हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी। नष्ट हुई फसलों की बीमा राशि और  मुआवजा भी मिलेगा।

 शिक्षा नीति के लेकर कुलपतियों की निर्देश

राज्यपाल आनंदी बेन  पटेल ने एमपी में विश्वविद्यालय के कुलपतियों की विडियों क्रांफ्रेस कर निर्देश दिए हैं राज्यपाल ने कहां  है की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर सफलता पूर्वक लाने के लिए कई पहलुओं के अमलीकरण में शासकीय और निजी विश्वविद्यालय मार्ग दर्शक की भूमिका में आगे आयें। विश्वविद्यालय रोजगार परक शिक्षा का स्वरुप, पाठ्यक्रम निर्माण, शोधों को प्रयोग शाला से व्यवहारिकता की जमीन पर लाने इटर्नशिप, क्रेडिट स्कोर, शिक्षक जैसे कई पहलुओं पर विषयवार समूह बनाकर चिंतन मनन करें।

पीएम ने वीसी के जरिये की नबातचीत

प्रधानमंत्री  Narendra Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित ग्वालियर शहर की पथ—विक्रेता  अर्चना शर्मा से बात चीत की किया। पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के समय में अपने परिवार को संभालने वाली अर्चना जैसी बहनें-बेटियां पूरे समाज को प्रोत्साहित करती हैं।


शिक्षक का पढ़ाने का अनूठा तरीका


मध्यप्रदेश के सिंगरौली के बैढ़ना शासकीय हाई स्कूल के शिक्षक  शरद पांडे ने विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है। उन्होंने अपनी बाइक में एक बोर्ड और रेडियो फिट किया है, जिसकी मदद से वे किसी भी स्थान पर विद्यार्थियों को पढ़ा पाते हैं।

 कुख्यात बदमाश का मकान किया धराशायी

 कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक का नगर निगम भोपाल का अमला  श्यामला हिल्स के अहाता रुस्तम खाँ स्थित मकान तोड़ने पहुँचा   कुख्यात बदमाश का अवैध मकान जो 800 वर्गफुट पर दो मंजिला बना था जो की उसकी पत्नी शिवा मालिक के नाम हैं। इस कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला  पुलिस बल मौजूद रहा



वन मंत्री ने पहुंचे घायल वनकर्मियों मिलने

प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह   खण्डवा  पहुंचे  जहां उन्होंने  जिला अस्पताल पहुंचकर  वन विभाग  के घायल 2 कर्मचारियों से मुलाकात  की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी डॉ से ली। उन्होंने कहा कि इन घायल वन कर्मचारियों के बेहतर उपचार के लिए यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों में निःशुल्क उपचार कराने की व्यवस्था वन विभाग द्वारा की जायेगी।बता दे  सोमवार को जिले के वन विभाग के गुड़ी रेंज के ग्राम ताल्याधड़ के जंगल में अतिक्रमणकारियों को रोकने गए वन विभाग के कर्मचारियों पर अज्ञात लोगो ने अचानक हमला कर दिया था, जिसमें वन विभाग के 2 कर्मचारी घायल हो गए।


मेरी छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

जबलपुर से कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक से फर्जी वायरल वीडियो मामले में दंडात्मक कार्यवाही की मांग की हैं विधायक ने कहाँ  की मेरी छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जिआए जिसको लेकर उन्होंने शिकायत पत्र  एसपी को सौपा हैं


सागर पुलिस अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव

एमपी के सागर में लगातार बढ़ते कोरोना मामलो के बीच सागर के पुलिस अधीषक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसकी जानकारी एसपी अतुल सिंह ने खुद सोशल मीडिया और  सागर टीवी न्यूज़ से फोन पर  बात चीत करते हुए दी वहीं  सागर में मंगलवार को कोरोना के  51 मामले सामने आये थे वहीं बुधवार को पुलिस अधीक्षक के  कोरोना पॉजिटिव होने  की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया हैं



बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का कमलनाथ पर तंज

एमपी के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने कमलनाथ पर तंज कसा हैं उन्होंने कहा है की कमलनाथ जी 15 अगस्त के दिन सीएम के रूप में झंडा फहराने बाले थे लेकिन उन्हें घर पर ही झंडा फहराना पड़ा । उनके पास कोई नेता नही बचा है उन्होंने यह बयान छतरपुर में निरीक्षण के दौरान मिडिया से बात करते हुए दिया हैं


बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उपचुनाव को लेकर हुई बैठक


भोपाल के भाजपा प्रदेश कार्यालय में आगामी उपचुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री  बीएल संतोष  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान और  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  बीडी शर्मा ने बैठक ली जिसमे उपचुनाव को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी 

 
 
 
 

By - sagar tv news
09-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.