सागर की जूनियर थानेदार का भोपाल में कमाल, अपने इस अंदाज का DGP साहब को भी मुरीद बना लिया

 


किसी ने खूब कहा है हर एक व्यक्ति के अंदर एक प्रतिभा छुपी रहती है लेकिन व्यक्ति प्रतिभा को निखार नही पाता और जब मंच मिल जाता है तो वह अपनी प्रतिभा को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ता। बस इसी तरह सागर जिले के बण्डा थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक वीणा विश्वकर्मा ने भी ऐसी शानदार प्रस्तुति दी, कि मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया सुधीर सक्सेना साहब भी तारीफ किए बिना नही रह पाए, उन्होने वीणा की गायन प्रस्तुति को देख इस कला के लिय बधाई दी । बता दें कि भोपाल में  पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना और डीआईजी रुचिवर्धन के द्वारा मध्यप्रदेश आर्केस्ट्रा बैंड का गठन किया गया था जिसमें राज्य स्तरीय  पुलिसकर्मियों को ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया गया था । जिसमें बण्डा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा का भी चयन हुआ था। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर आंर्केस्ट्रा गायन की शानदार प्रस्तुति का कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें उपनिरीक्षक वीणा विश्वकर्मा ने प्रस्तुति देकर सागर जिला का नाम रोशन किया।
वही महकमे के मुखिया के द्वारा यह अवसर दिए जाने पर अभार जताया है ।


By - SAGAR TV NEWS
02-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.