Stvn Sagar Desk सागर - प्रदेश की बिजली कंपनियों से सेवानिवृत्त, पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के कर्मचारियों और उनके आश्रितों की पेंशन और सेवांत लाभों की गारंटी के मुद्दे पर अब कर्मचारी संगठनों की इसी माह प्रदेश के मुख्यमंत्री से इसी माह प्रस्तावित बैठक में चर्चा होगी । बता दे कि बिजली पेंशनरों की पिछले 15 दिसंबर को सागर में आयोजित वार्षिक संभागीय विशाल आम सभा में प्रदेश के बिजली पेंशनर्स की ओर से, सैकड़ों पेंशनर्स ने उक्त मांग को पुरजोर ढंग से उठाते हुए मौन प्रदर्शन किया गया था । ऐसा सितंबर के माह में पेंशनरों को पेंशन फंड में राशि की कमी बताकर पेंशन भुगतान में हुए विलंब के कारण किया गया । इससे प्रदेश के हजारों सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारियों के साथ विद्युत दुर्घटनाओं आदि में दिवंगत विद्युत कर्मियों के परिवार पेंशन धारक प्रभावित होते हैं ।





सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.