ब्लैक स्पॉट के पॉइंट का परीक्षण कराकर दुर्घटना, रोकने के उपाय किये जाए - कलेक्टर

Stvn Sagar Desk सागर - सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई । बैठक में शहरी क्षेत्र में हाथ ठेला से यातायात अवरुद्ध होने ,भारी वाहनों के आवागमन से यातायात प्रभावित होने, विभिन्न निर्माण कार्य स्थल पर सुरक्षा के उपाय तथा ब्लैक स्पॉट पर परिशोधन किए जाने पर चर्चा की गई। कलेक्टर आर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की ब्लैक स्पॉट के पॉइंट का परीक्षण कराकर दुर्घटना रोकने के उपाय करें , जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लग सके ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, लोक निर्माणविभाग के कार्यपालन यंत्री हरि शंकर जायसवाल,डी एस पी यातायात, आर टी ओ, एन एच ऐआई,एम पी आर डी सी ,पीएम जीएस वाई सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपसिथत थे। बैठक मे बताया गया कि यातायात पुलिस द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र मे आने वाले वाहनों के विरुध्द नो एंट्री की एम व्ही एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही की गई है।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, ब्लैक स्पॉट के प्वाइट का संबंधित विभाग तकनीकी परीक्षण कर दुर्घटना रोकने हेतु समुचित प्रयास किये जावे एवं ऐसे स्थलों पर स्पीड ब्रेकरों का निर्माण, कैटआईज, बिलंकर, सड़क किनारे की झाड़ियों की कटाई की जावे, ग्रामीण सडकों को 50मी का बाईलेन बनाते हुए मुख्य मार्गों से जोड़ा जावे । यातायात संकेत लगाना, सूचनात्मक बोर्ड, ब्लैक स्पॉट प्वाइंट पर गति सीमा के संकेतक लगाये जावे । ऐसे संकेतक रोड सेफ्टी नार्मस के अनुसार पर्याप्त दूरी पर लगाये जावें ताकि वाहन चालक पूर्व से ही देखकर सचेत हो जावे ।


By - sagartvnews
18-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.