एमपी में अनोखी शादी MBA पास युवती ने भगवान शंकर से की शादी || SAGAR TV NEWS ||

 

एमपी में हुई अनोखी शादी
युवती ने भगवान शंकर से की शादी
ब्रम्हकुमारी आश्रम में हल्दी-मेंहदी की हुई रस्में
वैदिक रीति से विवाह हुआ संपन्न ।

शादी के जोड़े में सजी एक दुल्हन ने अनोखी शादी रचाई है ।किसी आम शादी की तरह मंडप सजाया गया, सभी रस्मों-रिवाज निभाये गए और जमकर नाच-गाना हुआ। लेकिन शादी अलग और खास थी। जी हां एमपी के दतिया जिले की एमबीए पास युवती ने भगवान शिव को जयमाला पहनाकर उनसे शादी की।बाकायदा भगवान शिव की बारात निकाली गयी और मैरिज गार्डन पहुंची, जहां वैदिक रीति से ये विवाह संपन्न हुआ।
दरअसल, दुल्हन के रुप में सजी एमबीए पास निकिता चौरसिया ने किसी इंसान से नहीं बल्कि भगवान शंकर से शादी कर ली है. ब्रम्हकुमारी आश्रम में हल्दी-मेंहदी की रस्में हुई. मंगल गीत गाये गए. शादी की तमाम रस्मों के बाद मैरिज गार्डन में निकिता ने भगवान शंकर को वरमाला पहनाई. निकिता का मानना कि संसार में हर इंसान दु:खी है इसलिए उसने अध्यात्म का मार्ग चुना और भगवान शिव को पति मानकर अपना जीवन उन पर न्यौछावरकर दिया निकिता ने कहा कि जब हमने भगवान शिव से शादी का निर्णय लिया तो हमारे परिवार और दोस्तों ने भी हमारे फैसले को उचित ठहराते हुए हमारा साथ देने का निर्णय किया है.निकिता के परिजनों के मुताबिक निकिता के भगवान शंकर से शादी करने पर समाज के लोगों की प्रतिक्रिया सही नहीं है लेकिन अच्छा करने वालों का विरोध तो हमेशा से होता रहा है. निकिता की शादी करवाने वाले ब्रह्मकुमारी आश्रम से जुड़े लोगों का कहना है कि परमात्मा से एकाकर होने का मार्ग है, ये हम लोगों को बहुत खुशी हो रही है.सांसारिक जीवन त्याग करना बहुत दुष्कर कार्य है और परम्पराओं की धारा के विपरीत जाकर समाज की परवाह न करके मीराबाई की तरह भगवान को अपना पति मान लेना और भी कठिन काम है, लेकिन एमबीए की शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी निकिता ने अध्यात्म का मार्ग चुना है.


By - SAGAR TV NEWS
14-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.