नदी में हार्वेस्टर पलटकर गिरने से आपरेटर की गयी जान तीन लोग घायल

 

बैतूल जिले के शाहपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे माचना नदी के पुल से एक हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर पलट कर नदी में गिर गया। जिससे हार्वेस्टर आपरेटर की जान चली गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 45 मिनट तक घायल हार्वेस्टर में फंसे रहे, जिनको पोकलेन की मदद से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार भोपाल से बैतूल की ओर जा रहा हार्वेस्टर एकाएक अपना नियंत्रण खो बैठा और वह पलटकर सीधे नदी में गिर गया। हार्वेस्टर इतनी बुरी तरीके से पलटा था कि हार्वेस्टर सवार चारों लोग उसी में नीचे दबे रहे। जिसमें से हार्वेस्टर आपरेटर ने मौके पर ही दम तोड दिया और तीन लोग हार्वेस्टर में फंसे रहे। बताया जाता है कि इन घायलों को निकालने के लिए पोकलेन की मदद लेनी पडी। स्थानीय लोगों ने काफी मषक्कत के बाद इनको बाहर निकाला। घटना की जानकारी लगते ही शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी, एसडीओपी एचएल शर्मा और शाहपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। वही, इस मामले में एसडीओपी एचएल शर्मा ने बताया कि हादसे में पटियाला जिले के ग्राम सकराली निवासी हार्वेस्टर आपरेटर काला सिंह की जान चली गई, जबकि करम सिंह, ओमप्रकाश चौहान और रामशंकर कहार घायल हुए है।


By - sagar tv news
14-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.