MP में इन्फ्लूएंजा H3N2 का पहला केस भोपाल में मिला,युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई_superfast_17_03_2023

 

18 साल की बीकॉम की छात्रा ने घर की दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण का नहीं चल पाया पता छात्रा पूर्ति नामदेव की मां हे टीचर तो पिता की हे दुकान घर पर नहीं था कोई तभी उठाया ये कदम टीचर्स बोले पूर्ति ने वुशू नेशनल में जीते थे 8 पदक थी अच्छी खिलाडी mp के अशोकनगर का मामला

लाड़ली बहना योजना में बैंक खाता आधार से लिंक, केवाईसी और समग्र आइडी की केवाईसी कराना बहुत आवश्यक बिना केवाईसी के आपके खाते में नहीं आएंगे।पैसे लेकिनसभी के लिए एक खुब्श खबरि लाडली बहना योजना में आवेदन के लिए e-kyc घर बैठे मोबाईल पर भी अब उपलब्ध इसके लिए आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।हितग्राही समग्र पोर्टल को अपने मोबाइल पर ओपन करके e-kyc करें ऑप्शन पर जाकर कर सकते है। e-kyc इसके लिए यूट्यूब पर वीडियो भी अपलोड है

विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन की कार्यवाही में प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह के सवाल करने से पहले ही विधायक बाला बच्चन ने महू कांड का उठा दिया। मामला डेड हुए लोगो के परिजनों पर मामला दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया।शुरू इसके चलते विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।फिर इसके बाद एकबार फिर से कार्यवाही की गयी शुरू

मध्यप्रदेश में 16 मार्च से बारिश का सिस्टम एक्टिव उज्जैन, दमोह और देवास में जमकर बारिश:आधे MP में आज तेज बारिश आंधी; भोपाल, इंदौर में ओलावृष्टि के आसार आकाशीय बिजली के चमकने और गिरने की भी आशंका

कर्नाटक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राहुल गांधी के सच्चे भारतीय होने पर संदेह बाले बयां पर कांग्रेस ने किया पलटवार कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने पहले अपना DNA टेस्ट कराएं गांधी परिवार ने देश के लिए अपनी जान कर दी कुर्बान जबकि इनके परिवार में किसी ने नाखून भी नहीं कटाया होगा।

MP में इन्फ्लूएंजा H3N2 की एंट्री, भोपाल में पहला केस:भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में होगी सैंपल्स की जांच; स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

MP की 23 हजार पंचायतों में होगी तालाबंदी!:20 मार्च से सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल; प्रदेशभर में आंदोलन करेंगे वेतन समेत अन्य मांगें पूरी नहीं होने के कारण वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। इस दौरान जिला मुख्यालय के साथ राजधानी में भी पंचायतकर्मी भूख हड़ताल करेंगे।

मध्यप्रदेश में चुनावी साल में सरकार की युवाओं पर नजर:23 मार्च से युवा नीति होगी लागू, पोर्टल भी लॉन्च करेंगे सीएम शिवराज भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली यूथ महापंचायत में युवा नीति के साथ युवा पोर्टल होगा लॉन्च कार्यक्रम को लेकर तैयारी भी हुई शुरू

खुरई कृषि उपज मंडी में महिला किसान से बैग छीनकर भागा नाबालिग, बैग में रखे हुए थे 50 हजार रूपए।

खुरई के ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं पर करीब साढ़े चार लाख रुपए बिजली बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ने 16 बाइक की कुर्क।


By - sagar tv news
17-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.