शक्ति की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड

 

आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। शक्ति आराधना का यह पर्व 31 मार्च तक चलेगा और 30 मार्च को श्रीरामनवमी मनाई जाएगी।ऐसे ही नवरात्री के पहले दिन सागर जिले के प्रसिद्ध देवी मंदिर बाघराज , टिकीटोरिया , रानगिर सहित शहर सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड उमड़ी बता दे चेत्र नवरात्र का समापन 30 मार्च को रामनवमी के साथ होगा। मान्यता है कि इन नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। इस बार की चैत्र नवरात्रि को बेहद ही खास माना जा रहा है, क्योंकि ये पूरे 9 दिन की होगी। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 21 मार्च रात में 10 बजकर 53 मिनट पर लग चुकी है। इसलिए 22 मार्च को सूर्योदय के साथ नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ हुई वैसे तो मां दुर्गा का वाहन सिंह माना गया है लेकिन नवरात्रि में देवी का आगमन कुछ अलग होता है। इस वर्ष देवी नौका पर सवार होकर आएगी। देवी का यह आगमन बेहद शुभ है और साधकों के मनोरथ सिद्ध करने वाला है। नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना के साथ मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघण्टा, चौथे दिन मां कुष्माण्डा, पांचवे दिन मां स्कंदमाता, छठे दिन मां कात्यायनी, सांतवे दिन मां कालरात्रि, आठवे दिन मां महागौरी पूजा और नौवें दिन मां सिद्धिदात्री पूजा की पूजा अर्चना की जाएगी। इस वर्ष चैत्र नवरात्रों का प्रवेश पंचक् में हुआ लेकिन घटस्थापना या देवी पूजा में पंचक किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित नहीं है।


By - sagar tv news
22-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.