सागर-विद्युत तारों की चोरी के बाद डेढ़ महीने से अंधेरे में है ये गांव

 

विद्युत विभाग के विशेष बसूली अभियान से जहा सागर क्षेत्र के दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे है वही शाहगढ़ तहसील क्षेत्र का एक गांव ऐसा है जहा के विद्युत तारों की आये दिन चोरी हो जाती है जिससे गांव लगातार महीनों से अंधेरे में डूबा है , जिससे विद्युत विभाग भी परेशान है लेकिन व्यवस्थाएं नही बदली जा रही है , जिससे तीन माह में तीन बार चोर विद्युत लाइन के तारों को काटकर ले गये , मामला है सागर जिले की शाहगढ़ तहसील के ग्राम मगरा का जहा दलपतपुर से मगरा के लिए 11 केव्ही की विद्युत लाइन डाली गई है जो चोरों द्वारा लगातार काट ली जाती है जिससे गांव जनवरी से आज तक अंधेरे में डूबा है , ग्रामीणों ने विद्युत लाइन खटौरा से जोड़े जाने की मांग करते हुए ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित किया और तीन माह से बंद गांव की विद्युत सप्लाई जल्द चालू कराने की मांग अधिकारियों से की है , ग्रामीणों ने बताया कि गांव से लगभग बिलों की राशि जमा हो गई है , वही विद्युत विभाग शाहगढ़ के कनिष्ठ अभियंता दीपक वर्मा ने कहा कि विद्युत तार की चोरी हो जाने के कारण सप्लाई बंद हो गई थी लेकिन मगरा गांव के विद्युत बिल बकाया होने के कारण भी तारो को जोड़ा नही गया है कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिलों की राशि जमा की गई है जिससे जल्द ही विद्युत लाइन डालने का कार्य किया जायेगा ।


By - Sunil Tiwari Sagar TV News from Shahgarh.
23-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.