राहुल की संसद सदस्यता जाने पर सड़क पर उतरे कांग्रेसी:कही रेल रोककर तो कही बीजेपी का फूंका पुतला

राहुल की संसद सदस्यता जाने पर सड़क पर उतरे कांग्रेसी:कही रेल रोककर तो कही बीजेपी का फूंका पुतला

राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त
आक्रोशित कांग्रेसियों ने रोकी ट्रेन

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं। पुरे देश में बवाल मच गया है। जहा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और कार्यकर्ताओं ने रेल रोककर विरोध जताया। वही, कांग्रेस की पूर्व महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की है। उल्लेखनीय है कि सूरत न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को दोसी ठहराए जाने पर लोकसभा स्पीकर ने उनकी सदस्यता खत्म कर दी है। जैसे ही यह खबर कार्यकर्ताओं को लगी उन्होंने जमकर विरोध करना षुरू कर दिया। भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेषन प्रदर्शन करने पहुंचे विक्रांत भूरिया रेल के इंजन पर सवार हो गए। उनके साथ एक दर्जन से अधिक नेता थे। रेलवे पुलिस और जीआरपी जवानों ने नेताओं को खदेड़ना भी चाहा, जिस कारण वहां रेलवे यातायात प्रभावित हो गया। बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है। क्योंकि इस प्रदर्शन के कारण रेलवे यातायात में अवरोध पैदा हुआ था। जिसकी रिपोर्ट डीआरएम कार्यालय तक पहुंची थी। वही, इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस की पूर्व महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने ट्वीटर पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा कि एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा, आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते.... लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया.....राहुल ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया था।


By - sagar tv news
25-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.