टीचर करता था गंदे मैसेज तो परेशान होकर छात्रा ने जीवन लीला की खत्म_superfast_27_03_2023

सरकारी अधिकारी बनने का सपना लेकर पन्ना से इंदौर पढ़ने आई छात्र ने कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर की प्रताड़ना से तंग आकर दी जान दे टीचर करता था अश्लील मैसेज, सबके सामने कहता- तुम्हारे बिना मेरी क्लास शुरू नहीं होती छात्रा के चाचा और उसकी सहेली की शिकायत पर पुलिस ने टीचर पर प्रताड़ना का केस किया दर्ज

कार्डियक अरेस्ट से इंदौर TI के 27साल के बेटे की गयी जान न्यूज पेपर पढ़ने के दौरान आई खांसी, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

नवरात्रि की पंचमी को बटियागढ़ गांव में निकाली गई 151मीटर लंबी मा की चुनरी यात्रा,मा हरसिद्धि को हुई समर्पित

दमोह के बटियागढ़ मुख्यालय अंतर्गत आने वाले ग्राम मगरोंन में मां कलेही मंदिर प्रांगण में फन्टियर बेसिन्स ओ एन जी सी के सहयोग से पल फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

सागर में गौर मूर्ति स्थित सरस्वती वाचनालय के सभागार में शिव सेना की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे आशीष ठाकुर घोसी को शिवसेना प्रमुख बनाया गया जिसमें भोपाल से आये प्रदेश कोर समिति के सदस्य एवं सागर संभाग के प्रभारी राहुल साहू, छतरपुर से संभाग प्रमुख पवन सोनी, उप राज्य प्रमुख कृष्ण बिहारी गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में एवं प्रदेश सचिव महादेव प्रसाद दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता मोजूद रहे

श्री राम भगवान के प्रिय सखा श्री निषाद राज महाराज की शोभा यात्रा सागर में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गयी ;जो की गंगा मंदिर रानीपुरा से प्रारंभ हुई जिसमें श्री राम मां सीता लक्ष्मण माता अंजनी के लाल वीर बजरंग बली और निषाद राज जी की नाव वाली झांकी शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद रही बड़ी सख्या में रैकवार समाज हुआ शामिल

सागर जिले बरोदिया बल्ल्भ से चुनरी यात्रा निकाली गईं जिसका जलंधर मे राजू कुशवाहा हार्डवेयर mp ऑनलाइन दुकान पर भब्य स्वागत किया गया सभी कुशवाहा परिवार के लोगो ने मिलर यात्रा को जल पान कराया

सागर में चड़ार चिडार आठिया आदर्श विकास समिति की कार्यकारिणी की बैठक समिति संस्थापक श्री राजू चड़ार के निज निवास पर संपन्न्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती हेमलता चड़ार को महिला जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

शाहगढ़ में भगवान श्रीराम के भक्त निषादराज जी की जयंती पर धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई , नगर एवं क्षेत्र की रैकवार मांझी समाज द्वारा हरवर्ष भक्त निषादराज की जयंती मनाई जाती है जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन शामिल होते है ,

शाहगढ़ रबिवार की में अचानक मौसम खराब हो गया जिससे शाहगढ़ में भी करीब 45 सेकेण्ड तक गिरे चने के आकार के ओले अभी गेंहूं, चने की फसलें खेतों में है जिससे किसानों को चिंता सता रही है

दमोह पथरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरा बुजुर्ग में गौरव पटेल के नेतृत्व में नवरात्रि पर्व पर विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन से करीब 05 किलोमीटर का सफर तय क्र यात्रा चौथा माता मंदिर डीजे गाजे बाजे के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पहुंची


प्रभु राम के परम सखा और रैकवार मांझी समाज के आराध्य देव भगवान निषादराज जयंती जैसीनगर में रैकवार समाज ने बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई, नगर के मंगल भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठ जन, और बड़ी संख्या में महिला पुरुष और युवा शामिल हुए

बण्डा में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित दयोदय गौशाला में आचार्य विद्यासागर स्कूल के बच्चों द्वारा पिकनिक भृमण किया गया।
इसका उद्देश्य मोबाईल से निकालकर बच्चो को मुकपशुओ को पास से दिखाना। बच्चो बे घर से रोटी लाकर गौमाता को खिलाई एवं सभी बच्चो ने पैसे जोड़कर 10 पंखे गौशाला में दान दिये

सागर जिले शाहगढ़ नगरपरिषद क्षेत्र के सुभाषचंद्र बोस वार्ड से हुआ लाडली बहना योजना का शुभारंभ , शाहगढ़ से पहला आवेदन खुमनी आदिवासी का हुआ ऑनलाइन दर्ज , तकनीकि समस्या के चलते तीन घंटे में एक आवेदन हुआ ऑनलाइन


By - sagar tv news
27-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.