MP उपचुनाव में होगी सचिन पायलट की एंट्री,सिंधिया के गढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार || SAGAR TV NEWS ||

 

 

पायलट यहां कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। यानी इस बार बचपन के दो पक्के दोस्त चुनावी रण में आमने-सामने होंगे। राजनीतिक विश्लेशकों की मानें तो मध्य प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव में ग्वालियर-चंबल के अंतर्गत आने वाली 16 सीटों पर जीत भाजपा-कांग्रेस के लिए सत्ता की कूंजी साबित होगी। ऐसे में दोनो ही दल यहां जीत के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। एक तरफ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की पकड़ इस क्षेत्र में मजबूत मानी जाती है। वहीं, कांग्रेस क्षेत्र में सिंधिया के प्रभाव को कम करने के लिए ही सचिन पायलट को यहां चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंप रही है। यहां पायलट अब अपने बचपन के दोस्त सिंधिया के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतरेंगे। सचिन पायलट को कांग्रेस का बड़ा स्टार प्रचारक कहा जाता है। युवाओं के बीच उनकी खास पकड़ है, जिसे मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस ने उनसे उपचुनाव में प्रचार की सहमति ले ली है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनसे फोन पर चर्चा की और ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर गुर्जर वोट बैंक व युवाओं को साधने के लिए कांग्रेस ने ये प्लान तैयार किया है। सचिन पायलट के जरिए कांग्रेस ने क्षेत्र के गुर्जर वोटों को साधने की रणनीति बनाई है। बता दें कि, इससे पहले भी सचिन पायलट एमपी के चुनाव में प्रचार कर चुके हैं।


By - anuj goutam
22-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.