शहर में व्यवसाय के लिए गाय-भैंस पालने पर बड़ा फैसला,नियम तोड़ने पर हो सकती है कार्यवाही

 

 

पिछले कई सालों से चले आ रहे डेयरी विस्थापन के मुद्दे के बीच सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने शहरवासियों के हितों को ध्यान में रखते हए सोमवार को एक बड़ा कदम उठाया है । जिसमें सागर कलेक्टर ने सागर नगर निगम , कैंट और मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में व्यवसायिक पशुपालन को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए । यानी अब शहर में डेयरी संचालन या सूअर के बाड़े दिखे तो कार्रवाई तय है । कलेक्टर ने यह निर्णय सागर स्मार्ट सिटी के तहत कैटल फ्री सिटी को ध्यान में रखते हुए लिया है । आदेश में कहा गया कि शहर में व्यवसायिक पशुपालन को अनुमति नहीं है । इससे शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक , गंदगी और बीमारियां फैल रही हैं । इसलिए पशुपालकों को अब व्यवसायिक गतिविधियां शहर की सीमा के बाहर संचालित करना होंगी । बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में व्यवसायिक पशुपालन पर रोक लगाने के लिए जनता व जनप्रतिनिधियों की राय ली थी । वहीं पुलिस अधीक्षक , नगर निगम आयुक्त , कैंट सीईओ और मकरोनिया नगर पालिका के सीएमओ से व्यवसायिक पशुपालन को लेकर प्रतिबेदन मांगे । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में आवारा मवेशियों के कारण ट्रैफिक , सड़क हादसे और रास्ते बंद होने जैसी समस्याएं आ रही हैं । वहीं निगमायुक्त ने बताया कि सड़कों पर मवेशी बांधने और नालियों में गोबर फेंकने से सफाई व्यवस्था और जनजीवन प्रभावित होता है । इसमें मच्छर पनपते हैं और बीमारियां भी फैलती हैं । यही कारण कैंट सीईओ और मकरोनिया नगर पालिका से भी मिले । जिसके बाद कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र की सीमा में व्यवसायिक पशुपालन पर रोक लगा दी । कलेक्टर ने आदेश का पालन न करने वाले पशुपालकों के विरूद्ध निगमायुक्त , कैंट सीईओ और नगर पालिका सीएमओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।


By - Sarju Patel (City,Sagar MP)
22-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.