सागर-किसान प्याज लेकर मंडी नहीं तहसील पहुंचे, फिर गाने लगे भजन देखिए || SAGAR TV NEWS ||

 

पिछले दिनों बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से सागर जिले के किसान टूट गए है,उन्हें काफी नुकसान हुआ है, अब सरकार से मदद की दरकार है, जैसीनगर इलाके में प्याज की खेती करने वाले किसान की फसल सड़ गई है, जिससे क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान हुआ है ख़राब प्याज को किसान बोरियो में भरकर तहसील कार्यालय पहुँचे और परिसर में ही प्याज़ फैला दी, जमकर नारेबाजी करने लगे, काफी देर तक कोई सक्षम अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया तो किसान तहसील कार्यालय परिसर में ही धरने पर बैठ गए, इस दौरान किसानों ने रघुपति राघव राजा राम सबको सन्मति दे भगवान भजन भी गाने लगे, दरअसल किसानों की मांग है कि उनकी खराब हुई प्याज़ की फसलों का सरकार सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करें


By - Brajendra Rackwar Sagar TV News from Jaisinagar.
10-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.