pune Accident:13 लोगों की मौत ,200 फीट गहरी खाई में गिरी यात्री बस,29 घायल || STVN INDIA ||

 

 

pune Accident:13 लोगों की मौत ,200 फीट गहरी खाई में गिरी यात्री बस,29 घायल || STVN INDIA ||

खाई में गिरी यात्री बस
13 लोगो की मौत,29 घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. मुंबई-पुणे ओल्ड हाईवे पर खोपोली इलाके में शिंगरोबा मंदिर के पीछे एक निजी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में बस में सवार 13 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 29 यात्री घायल हो गए.हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.रायगढ़ जिले के एसपी सोमनाथ घारगे के मुताबिक बस में 42 यात्री सवार थे, जिसमें से 13 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 29 यात्री घायल हैं. बस को निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया . बस में गोरेगांव इलाके की एक संस्था से जुड़े लोग सवार थे. ये सभी पुणे में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. पुणे से वापस लौटते समय इनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

वहीं राहत और बचाव कार्य में लगी टीम से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बात की. सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताया. साथ ही मृतकों के परिवारजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि घायलों का सरकारी अस्पताल में फ्री में इलाज किया जाए. उनके परिजनों से किसी प्रकार का चार्ज न लिया जाए.रायगढ़ में हुए एक सड़क हादसे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के उप


By - sarju patel sagar tv news stvn india
15-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.