MP के इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश सिस्टम इस तारीख तक एक्टिव इसके बाद खिलेगी धूप_superfast_21_04_2023

 

ट्रेन के सामने कूदा परिवार, पति-पत्नी और बेटी की मौत:बेटा ट्रेन को आता देख भाग गया, बोला- पुलिसवालों ने पापा को धमकी दी थी

शिवराज बोले- CM हेल्पलाइन से हो रही ब्लैकमेलिंग:अब सुधार की जरूरत; IAS-IPS को नसीहत, अहंकार से दूर रहें हम टेक्नोलॉजी से दूर नहीं रह सकते, लेकिन विश्लेषण कर लेना चाहिए।

ओवान हुआ पवन, सियाया कहलाएगी ज्वाला:नामीबियाई-अफ्रीकी चीतों का नया नामकरण, अब भारतीय नामों से पुकारे जाएंगे; PM ने दी बधाई

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी की कार जाकर पेड़ से टकराई:बेटी समेत चार घायल; दिल्ली जाने के लिए जा रही थी डुमना एयरपोर्ट

उज्जैन पहुंचे दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा दिग्विजय बोले- हे महाकाल! कांग्रेस में दूसरा सिंधिया न हो...:उज्जैन में कहा- ST/SC विधायकों ने 50 करोड़ ठुकरा दिए, बड़े-बड़े महाराज बिक गए

मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में शुक्रवार को भी मौसम बदला रहेगा। भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम-शहडोल संभाग समेत इंदौर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, धार, सागर, पन्ना और सतना में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य शहरों में भी बादल छाने, गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मौजूदा सिस्टम 25 अप्रैल तक एक्टिव रहेगा। इसके बाद धूप खिलेगी, लेकिन 29-30 अप्रैल को फिर से नया सिस्टम एक्टिव होगा।

सागर बीना मार्ग पर लगा स्मार्टसिटी का बोर्ड तेज़ बारिश और तूफान के चलते उखड़ जिम्मेदर बेखबर बोर्ड लगाने में की लापरवाही आई सामने

सागर में भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव को लेकर पुरोहित पुजारी विद्वत संघ द्वारा लगभग 700 घरों में संघ के महामंत्री पं. रामचरण शास्त्री श्रीहरि के नेतृत्व में पीले चावल आमंत्रण के रूप में बांटे गए सभी से सपरिवार 22तारीख को आयोजिय कार्यक्रमों में शामिल होने का अनुरोध किया गया। साथीही सर्व विप्र महासंगठन द्वारा निकाली गई वाहन रैली सर्व ब्राह्मण समाज बुंदेलखंड के अध्यक्ष पं. भरत तिवारी ने नेतृत्व में कालीचरण चौराहा सिविल लाइन पर भव्य स्वागत किया गया,

24 तारीख से पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की होने वाली कथा के आयोजन के चलते सागर की यातायात मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था आमजनता के निजी वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था की बनाई गयी रुपरेखा समस्त मार्गों से कथा स्थल को आने वाली यात्री बसें फोर लेन मार्ग का ही उपयोग करेंगी सागर शहर के निवासी कबूला पुल से परेड मंदिर चौराहा से पटकुई रोड में तथा सिविल लाइन चौराहा से परेड मंदिर चौराहा से पटकुई रोड में जाकर मरियम चौक से बामौरा चौराहा के बीच स्थित पार्किंग क्र. 02 में अप्न्मे वाहनों से पहुच सकेंगे।शासकीय वाहनों के आवागमन की उचित व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर मो.न. 9479997610 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

छतरपुर में पुलिस कस्टडी से एक महिला आरोपी के फरार हो जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप घटना जिला अस्पताल की है जंहा पर सिविल लाइन पुलिस सुकन्या सोनी नाम की महिला आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाई थी जंहा पर महिला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई है,महिला आरोपी के फरार होने की यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

अजब धाम फतेहपुर से पधारे श्री श्री 108 श्री छोटे सरकार महराज ने किया बटियागढ़ के पहले संस्कार माउंटेन स्कूल का शुभारंभ फीता खोलने के बाद महराज जी ने मां वीणावादनी सरस्वती मां की विधि विधान से पूजा अर्चना तथा दीप प्रज्ज्वलित किया गया


By - sagar tv news
21-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.