फ्रेन्चायजी के लिये आ रहे थे कॉल अब चाय शाय बार के सभी आउटलेट पर बड़ी कार्रवाई || SAGAR TV NEWS ||

 

साकेत डिस्ट्रिक जज के आदेष पर जबलपुर मे चाय शाय बार के सभी आउटलेट पर कार्रवाई की गई। इस मामले में चाय सुट्टा बार के संचालक आनन्द नायक ने बताया कि लम्बे समय से जबलपुर और अन्य जगह से शिकायत आ रही थी कि कुछ लोग उनको अपनी फ्रेन्चायजी के लिये काल कर रहे थे और लालच दे रहे है कि हमारी फ्रेन्चायजी ले लो इसके लिए इन लोगों ने फीस कम करने का भी आष्वासन दिया था। इसको लेकर चाय सुटटा बार के अधिवक्ता अंकुर तिवारी और विश्वजीत अहिरवार ने साकेत डिस्ट्रिक जज के यहां वाद दायर किया था। जिसमें न्यायालय ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए पार्थ मेहन को लोकल कमिष्नर नियुक्त किया और पावर दिया था कि वह चाय शाय बार के आउटलेट पर जाकर सर्च और सीजर करे, साथ ही ट्रेडमार्क के उलंघन की कार्यवाही करनी है। अधिवक्ता अंकुर तिवारी ने बताया कि चाय शाय बार के डायरेक्टर अभिजीत चतुर्वेदी पहले हमारे ही पक्षकार के यहां ही नेशनल फ्रेंचाइजी हेड के रूप में काम करते थे और उनका कार्य केवल फ्रेंचाइजी बेचने का था, उन्होने चाय शाय बार में न केवल ट्रेडमार्क का उलंघन किया है बल्कि हमारे पूरे आउटलेट को इन्टीरियर के डिजाइन और अन्य सभी कार्य की कॉपी की है, हमारा चाय सुटटा बार का ट्रेडमार्क वर्ष 2016 से रजिस्टर है और हमने कॉपीराइट भी करा रखा है। साथ ही कहा कि दिल्ली से आए लोकल कमिश्नर ने चाय शाय बार के बोर्ड्स एडवर्टिस्मेंट और फूड पैकेजिंग मैटेरियल जो की चाय शाय बार के मार्क और नाम से थे उनको सीज करके चाय शाय बार के डायरेक्टर प्रिंस लंबा को सौंप दिया और उनको अगली तारीख 30 मई को अपना जवाब लेकर कोर्ट में आने को कहा है।


By - SAGAR TV NEWS
25-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.