लाखों की नकदी के साथ आईपीएल सट्टेबाज धरे गए, 13 गिरफ्तार || SAGAR TV NEWS ||

 

 

शहडोल पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने वाले 13 सटोरियों को पकड़ा है जिनमें एक युवती भी शामिल है। आरोपियों के पास से 25 लाख रुपए नकद जब्त किए गए हैं। आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से सट्टे का कारोबार चला रहे थे इनके पास से 20 लाख रुपए से ज्यादा के ऐसे उपकरण भी बरामद हुए हैं जो सट्टा खिलाने में उपयोग किए जा रहे थे। पुलिस को क्रिकेट सट्टे से जुड़े जो दस्तावेज आरोपियों के पास से मिले हैं उनके मुताबिक 1 दिन में ही शहडोल शहर में मैच पर 2 करोड़ 88 लाख रुपए से ज्यादा का सट्टा लगाया गया था। आरोपियों के पास से एक ऐसी मशीन भी मिली है जिसमें कई मोबाइल लगे हुए हैं और उससे कॉल रिकॉर्ड कर सट्टे के कारोबार को चलाया जाता था।
अलग-अलग जगहों से चल रहा था सट्टा कारोबार शहडोल का सट्टा किंग कहे जाने वाले बंटी भाटिया उर्फ राजेश अरोरा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आशंका है कि वही सट्टेबाजों की इस गैंग का सरगना है। पुलिस ने आरोपी बंटी भाटिया के पास से 2 लाख 81 हजार रुपए भी जब्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी बड़े ही एडवांस्ड तरीके से सट्टेबाजी का कारोबार कर रहे थे। शहर के कई स्थानों से सट्टे को संचालित किया जा रहा था और सट्टे के इस काले कारोबार का पर्दाफाश करने के लिए एसपी सत्येन्द्र शुक्ला के निर्देशन में एक विशेष टीम बनाई गई थी। इस टीम में शहर के लगभग सभी थाना प्रभारियों को शामिल किया गया था जो सट्टा कारोबार पर नजर बनाए हुए थे और पूरी तैयारी के साथ पुलिस ने एक साथ सट्टेबाजों के सभी ठिकानों पर दबिश दी।


By - sagar tv news
27-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.