तेज रफ्तार का कहर ट्राले ने पांच घरों को नुकसान पहुंचाया एक युवक की ली जान_superfast_25_04_2023

 

इंदौर में 5 घरों में घुसा ट्राला, एक की मौत:आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल; भूकंप जैसे धमाका सुन घरों से बाहर भागे लोग

शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी महाराज ने समलैंगिकता का विरोध करते हुए केंद्र सरकार का समर्थन किया है नरसिहपुर के झौतेशुर में स्थित अपने आश्रम पहुंचे शंकराचार्य स्वामी ने समलैंगिकता का विरोध करते हुए कहा है की इसे न्यायालय से मान्यता नही मिलनी चाहिए धर्म येसी परंपरा को मान्यता नही देता है इससे देश में कई तरह की बीमारियां फैलने लगेगी

सागर में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टर नीना गड़ियन एवं संयुक्त संचालक डॉक्टर सुशीला यादव जी द्वारा सीएससी खजुराहो का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।उसी समय एक 26 साल का लड़का severe chest pain के चलते आया।वही बीएमसी की पूरी टीम मौजूद थी ,जिसमे डॉक्टर मनीष जैन भी थे ,उन्होंने ईसीजी लियाहार्ट अटैक।तुरंत इलाज दिया।

सागर विश्वविद्यालय परिसर में इस समय सड़क के बीच में कई टुकड़े खराब पड़े हुए हैं जिन पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा दुर्घटनाओं को दे रहे आमंत्रित आए दिन यहां से निकलने वाले विद्यार्थी , उनके वाहन गिरते टूटते रहते हैं , गौर यूथ फोरम ने इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को एक पत्र द्वारा सूचित किया है और चेतावनी दी कि यदि एक हफ्ते में इस व्यवस्था को सही नहीं किया गया तो अगले हफ्ते से विद्यार्थी यहाँ बैठकर विरोध जतायेंगे

बाबा केदारनाथ की विग्रह डोली अब से कुछ देर पहले अपने धाम पहुंच गई है। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में केदारनाथ धाम के पट खोले गए

भोपाल– नए मुख्य सचिव के लिए अभी से खीच तान जारी।सीएम शिवराज और इकबाल सिंह बैंस की जोड़ी फिर करा सकती है मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव।मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक इकबाल सिंह बैंस के कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है।मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का 6 महीने का कार्यकाल 30 मई को होने जा रहा पूरा।फिर मिल सकता है इकबाल सिंह बैंस को एक्सटेंशन।

मध्यप्रदेश में आधे से ज्यादा मंत्री-विधायकों की स्थिति खराब, 70 से ज्यादा के कटेंगे टिकट।इंटेलीजेंस की सर्वे रिपोर्ट ने पार्टी की नींद उड़ा रखी है। इस रिपोर्ट के अनुसार मप्र में आधे से ज्यादा मंत्री-विधायकों की स्थिति खराब है। ऐसे में सत्ता से ज्यादा विधायकों के टिकट कटने की संभावना है। इस स्थिति में भाजपा में बड़ी बगावत होगी। इसको देखते हुए संघ ने मोर्चा संभाल लिया है और सत्ता और संगठन को चेतावनी दी है कि जितने टिकट कटेंगे, उतने बागी होंगे। इसलिए खराब प्रदर्शन वाली सीटों पर नए चेहरों की तलाश तेज की जाए।

शिवराज ने प्रधानमंत्री को अपने झूठ में शामिल कर लिया:कमलनाथ बोले- किसानों की आय नहीं, हाय बढ़ी; CM का पलटवार- आप हाय-हाय ही करेंगे

MP में मई की शुरुआत भी आंधी-बारिश से:दो दिन बाद फिर नया सिस्टम, 8 दिन तक प्रदेश में बदलता रहेगा मौसम मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो नए सिस्टम का असर प्रदेशभर में रहेगा। बादल छाए रहेंगे, तो 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी और बारिश भी होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। भोपाल में उन्होंने कहा, दिग्विजय सिंह न किसी के भाई हैं, न किसी की जान हैं। वे पड़ोसी मुल्क में आटा महंगा होने से परेशान हैं। एक वर्ग विशेष पर नजरें इनायत करने के लिए ये सब बोलते रहते हैं।

इंदौर की शेरनी सुंदरी फिर बनी मां:जू में तीन शावकों को दिया जन्म, 20 रुपए का टिकट लेकर देख सकेंगे


By - sagar tv news
25-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.