पीएम आवास में खुल रही शराब दुकान को हटाए जाने को लेकर महिलाएं उतरी सड़क पर || SAGAR TV NEWS ||

 

इसे शराब माफियाओं की बुलंदी कहें या फिर प्रशासन की निष्क्रियता? कि शराब माफिया अब प्रधानमंत्री आवास में दुकान खोलने की फिराक में है। लेकिन जब इस बात की भनक महिलाओं को लगी तो वे भड़क गई और शराब दुकान न खुलवाए जाने की मांग को लेकर वे तहसीलदार के पास पहुंची और उन्हें ज्ञापन सौंपा। मामला छतरपुर जिले के बकस्वाहा से सामने आया है।

दरअसल, बकस्वाहा जनपद के ग्राम बम्होरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनबाए गए है। लेकिन इस बात दरकिनार कर यहां शराब दुकान खोलने की तैयारी शराब माफिया ने शुरू कर दी। उसने यह भी नहीं सोचा कि यहां दुकान खुलने से न केवल माहौल खराब होगा बल्कि लोगों को भी परेशानी झेलनी पडेगी। बहरहाल, जब यह बात यहां के रहवासियों को लगी तो वे आक्रोशित हो गए और महिलाएं सीधे तहसीलदार भरत पांडे के पास पहुंची और उनको बताया कि जो शराब दुकान हरिजन मोहल्ला आबादी बस्ती के प्रधानमंत्री आवास में खोली जा रही है, इससे आए दिन विवाद की स्थिति बनेगी, साथ ही महिलाओं को बच्चों को परेशानी होगी। इस दुकान के थोड़ी ही दूरी पर सरकारी स्कूल भी है। उन्होंने एक आवाज में यही कहा कि इस शराब दुकान को गांव से बाहर खोली जाए। हालांकि, तहसीलदार ने इस ओर कार्रवाई किए जाने का आष्वासन दिया। आपको यह भी बता दे कि बक्सवाहा ग्रुप के आबकारी ठेकेदार इतने बड़े रसूखदार और शराब माफिया हैं कि घर घर शराब की दुकानें खोलकर अशांति का माहौल पैदा कर रहे है। इन शराब की दुकानों को बंद कराए जाने की आवाज सरपंच संघ ने भी पहले उठाई थी, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। अब देखना होगा कि यह दुकान पीएम आवास में खुलेगी या फिर प्रषासन कही और यह दुकान खुलवायेगा।


By - Vinod Bilthare Sagar TV News from Bakswaha.
29-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.