शादी को यादगार बनाने दुल्हन बनी रानी लक्ष्मीबाई ,घोड़ी पर बैठ निकाली बारात

 

अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन नए-नए तरीके अपनाते है, कोई दूल्हा, हाथी पर तो कोई हेलीकाप्टर में बैठकर आता है। ऐसी ही एक और अनोखी शादी एमपी के बुरहानपुर से सामने आई है। जिसमें एक दुल्हन ने घोडी पर सवार होकर अपनी बारात निकाली अब आप सोच रहे इसमें क्या खास बात पहले भी कई दुल्हन ऐसे घोड़े पर सवार होकर बारात निकाल चुकी हे अब हम आपको बताते हे की इसमें खास बात क्या रही तो खास बात यह थी की दुल्हन लहगा की बजह महारानी लक्ष्मीबाई की भेसभूसा में थी और उसके हाथ में तलवार भी थी जिसे जिसने देखा बस देखता रह गया बताया जा रहा है कि बुरहानपुर के बस स्टैंड निवासी मीना निकम का विवाह कपिल सपकाड़े के साथ हुआ। दुल्हन मीना की शुरू से ही इच्छा थी कि वह बारात में दूल्हे के साथ खुद भी घोड़ी पर सवार होकर निकले। यह इच्छा उनके परिजनों ने पूरी की। जब दुल्हन घोड़े पर सवार होकर हाथों में तलवार और सिर पर साफा बांधे निकली तो लोग देखते ही रह गए। वही, बारात में शामिल दूल्हा-दुल्हन के परिजन और रिश्तेदारों ने डीजे पर जमकर डांस किया। दुल्हन मीना के बड़े भाई कांतिलाल निकम ने कहा कि परिवार में बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझते। बेटी भी किसी से कम नहीं, इसलिए दूल्हे की तरह बेटी को भी घोड़ी पर बैठाया और गाजे-बाजे के साथ दुल्हा-दुल्हन की बारात निकाली। फ़िलहाल इस शादी की चर्चा भी हर जगह हो रही है।


By - sagar tv news
05-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.