होटल के कमरे में मिले प्रेमी प्रेमिका,बहने को तलाशने पहुंचे भाई प्रेमी के साथ मिली_superfast_07_05_2023

 

तूफान मोचा कराएगा MP में फिर बारिश:इंदौर संभाग में अलर्ट, भोपाल समेत 8 जिलों में आज बूंदाबांदी; अगले 4 दिन आंधी-पानी

इंदौर के विजयनगर इलाके की एक होटल में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दे दी। जहर खाने के बाद युवती ने भाई को फोन लगाकर कहा कि हमने जहर खा लिया है हमें बचा लो

दीपक जोशी के बाद और बीजेपी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा वह तो ट्रेलर था, देखते जाइए। बोले मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की सुनामी चल रही है : कमलनाथ

सागर जिले के गढ़ाकोटा में सिविल अस्पताल में लंबे समय से रखी डिजिटल एक्सरे मशीन एवं सोनोग्राफी मशीन की सुविधाओं का लाभ अब यहां के मरीजों को मिलना होगा शुरू प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव की पुत्र बधु श्रीमती शिल्पी भार्गव ने शनिवार की दोपहर सिविल अस्पताल गढ़ाकोटा में पहुंचकर सोनोग्राफी मशीन के साथ साथ आक्सीजन प्लांट चार एवं एन.बी.एस.यू का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना के आदेशानुसार पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में सागर जिले मे आम नागरिकों के मन मे सुरक्षा की भावना सुदृढ करने हेतु सागर पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षत्रों मे आज शाम 6 बजे से 8 बजे तक पैदल गश्त की गई।

छतरपुर - एसपी अमित सांघी ने शहर में भारी पुलिस बल के साथ किया भ्रमण,DGP के निर्देश पर लोगो मे सुरक्षा का भाव जगाने के लिए एसपी अमित सांघी ने किया भ्रमण,भ्रमण के दौरान एसपी ने व्यापारियों और आम नागरिकों से की चर्चा,शहर के मुख्य मार्गो और बाजारों से निकले एसपी अमित सांघी,एडिशनल एसपी और सीएसपी सहित सभी टीआई थे मौजूद

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात का हिंदू संगठन विरोध जता रहे हैं। सागर जिले के खुरई में भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस का पुतला दहन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया।

दमोह में मछली ठेकेदार कलू रैकवार पर चाकू और अन्य हथियार से हमला किया। इसके बाद गोली मार दी। वारदात के बाद लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मृतक के समर्थक एकत्रित हो गए। साथ ही एएसपी शिव कुमार सिंह के साथ ही भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

सागर की थाना कैंट के द्वारा सदर क्षेत्र और भी अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल

मध्य प्रदेश डीजीपी के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में शनिवार शाम को सभी थाना, चौकी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है इसी क्रम में सागर जिले के नरयावली थाना प्रभारी कपिल लक्षकार और जरूआखेड़ा चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया, इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगो से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना न

सागर।विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन एवं सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान ने स्मार्ट सिटी द्वारा मर्चरी के जीर्णोधार कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार तथा निगम के अधिकारियों से कार्य की जानकारी ली,पूर्व में चूहों के द्वारा शवों को कुतरने और नुकसान पहुंचाने की शिकायते प्राप्त होती रही

पथरिया-पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गो एवं गलियों में थाना पथरिया के थाना प्रभारी रजनी शुक्ला एवं उपनिरीक्षक कादर खान सहित अन्य पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च नगर की सड़कों पर एवं गलियों में किया एवं शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए उन को खदेड़ा गया

दमोह.पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह,सीएसपी भावना दांगी,टीआई कोतवाली विजय सिंह राजपूत के द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला जा रहा फ्लैग मार्च.

खुरई के महाकाली मंदिर टीनशेड पर आयोजित मजदूर सम्मेलन-सम्मान समारोह में शामिल हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह।

खुरई के शासकीय पंडित के सी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में समर कैंप (खेल शिविर) का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ।


By - sagar tv news
07-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.