भट्टी की तरह तप रहा मध्य प्रदेश साल का सबसे ज्यादा गर्म भरा दिन हीटवेव_superfast_13_05_2023

 

मध्यप्रदेश अब भट्‌टी की तरह तप रहा है। राजस्थान-गुजरात से हीट वेव यानी गर्म हवाएं आने से ऐसा हो रहा है।राजस्थान-गुजरात से आ रही गर्म हवाएं

टीकमगढ़ के केंद्रीय विद्यालय में 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में जिले में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं में
दर्पण जैन, दसवीं कक्षा में जिले में 93.6℅ अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया है। तो वही 12 वीं कक्षा में सानिया परवीन .पिता तनवीर बेग ने 90.8℅ अंक लाकर जिले में टोप किया है ।

खुरई के जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 10 वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित। विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन के तारतम्य में पुलिस द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्था सभी प्रमुख स्थानों चौराहों होटल लाज ढाबा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि पर लगातार पुलिस चेकिंग बढ़ाई गई है एवं सभी स्थानों पर आने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है

सागर जिले के देवरी थाना के प्रधान आरक्षक बिहारी यादव के लड़के विवेक कुमार यादव ने क्लास 12 में केंद्रीय विद्यालय नंबर वन से 89% से पास की

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने अधिकारियों के साथ सागर जिले के पी.टी.सी. ग्राऊन्ड का निरीक्षणकल कुशवाहा समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

सागर की बाहुबली कॉलोनी के मनोज जैन और नेहा जैन के बेटे पारस जैन ने दसवीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड से 94.2%अंक प्राप्त कर सागर का नाम किया रोशन तो वही हर्ष कुमार पटेल पिता-अवधबिहारी पटेल ग्राम-ताजपुर से CBSE 10th में 85.4% किये प्राप्त
वनी जैन नैनधरा ने सीबीएससी बोर्ड 12वीं में 94% अंक प्राप्त किए ।

दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर अनमोल रावत पिता श्री राम रावत, 94.4 प्रतिशत फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी समूह से प्राप्त किए। साथ ही नीट परीक्षा की लगातार तैयारी की और अच्छे नंबर प्राप्त करने की संभावना है। मां रश्मि रावत निज सहायक जेएनपीए सागर दीपक मेमोरियल राजाखेड़ी स्कूल के क्षात्र उवेश मोमिन ने 10 वी क्लास में हासिल किए 90 परसेंट नंबर

भोपाल के लोकायुक्त छापे से चर्चित पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की सब इंजीनियरिंग हेमा मीणा को विभाग ने टर्मिनेट कर विभाग से हटा दिया, छापे में अब तक सात करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है

मुजफ्फरपुर की शाही लीची अब कई महानगरों में भेजी जा रही है। पिछले दिनों एक टन लीची मुंबई भेजी गई है। रेलवे की मदद से अब प्रतिदिन महानगरों में लीची भेजने की तैयारी की गई है। व्यवसायियों को भी कई सहूलियत दी जा रही है।

भोपाल।। 12 मई मध्य प्रदेश स्टेट फार्मेसी काउंसिल के चुनाव विगत दिनों संपन्न हुए।अध्यक्ष पद पर संजय कुमार जैन को निर्विरोध चुना गया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 मई 2023 को सागर में होने वाले अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के संभागीय स्तरीय सम्मेलन सागर संभाग में पधार रहे जिसको लेकर कुशवाहा समाज के लोग घर-घर जाकर आमंत्रित पत्रिका लोगों को बांट रहे हैं और पीटीसी मैदान में होने वाली सम्मेलन में सभी लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं


By - SAGAR TV NEWS
13-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.