Test drive के बहाने लग्जरी कार लेकर चोर लेकर हुए रफू चक्कर

 

सेकेंड हैंड कार खरीदने एक बदमाष ने वाहन मालिक से टेस्ट ड्राइव के नाम पर कार ली और देखते ही देखते वह ओझल हो गया और वाहन मालिक हाथ मलते रह गया। हालांकि, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गाड़ी बरामद कर ली है।

 

यह मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र से सामने आया है। बताया जा रहा है कि धनपुरी मार्ग पर स्थित पुरानी गाड़ियों के क्रेता-विक्रेता जावेद आंसारी से बदमाष अमितेष दुबे सेकेंड हैंड कार खरीदने पहुंचा था और कार की टेस्ट ड्राइव करने की बात कही।

 

गाड़ी मालिक जावेद अंसारी तैयार हो गया और वह कार को टेस्ट ड्राइव के लिए रेस्ट हाउस के पास ले गया, लेकिन अमितेष ने जावेद को कार से यह कहकर उतार दिया कि वह उसके ड्राइव की वीडियो बनाये। फिर क्या था...वह कार को लेकर रफूचक्कर हो गया।

 

जब कुछ देर बीत जाने के बाद भी अमितेष वापस नहीं लौटा तो उसने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद होने पर उसे चोरी की शंका हुई।

 

इसकी शिकायत उसने बुढार थाने में की। बुढार पुलिस थाना प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चंद घंटों में कार को बरामद कर लिया।

 

हालांकि कार मिल जाने के बाद वाहन मालिक ने आरोपी युवक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई और आवेदन वापस ले लिया। हालांकि, इस मामले में बुढार थाना प्राभारी का रत्नाम्बर शुक्ला का कहना है उस बदमाष के खिलाफ प्रतिबंधनात्मक कार्रवाई की गई है।


By - SAGAR TV NEWS
25-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.