MP में 3 सिस्टम एक्टिव ठंडे किए नौतपा के तेवर,अब नया सिस्टम कराएगा बारिश_superfast_27_05_2023

 

MP में 3 सिस्टम ने ठंडे किए नौतपा के तेवर:चक्रवात-ट्रफ लाइन से हवाओं की स्पीड 70Km पार; अब नया सिस्टम कराएगा बारिश

बागेश्वर धाम सरकार के महादिव्य दरबार की अनुपम झलकियाँ सूरत(गुजरात) अवर्णनीय…अद्भुत

स्थायी फरारी वारंटी आरोपी को सागर की मकरोनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना दिनांक से चल रहा था। फरार जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000 रूपये का नगद पुरूष्कार किया गया था उद्धघोषितअब हुआ गिरफ्तार

सागर में 26 मई 2023: म.प्र. में कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत संस्था ज्ञानवीर सेवा समिति सागर के द्वारा सागर क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उन्मुखी कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु शासन की विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण योजनाओं के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल एवं म.प्र. रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद भोपाल (मेपशेड) के माध्यम से निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

नगर विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया कॉरिडोर में दिन और रात दो शिफ्ट में करें काम, बिटुमिन का काम जून तक करें पूरा : सागर विधायक माननीय शैलेंद्र जैन जी

सागर जिले के राहतगढ़ के एक होनहार छात्र ने कक्षा दसवीं में जिले में टॉप किया सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 10 बी में अध्ययनरत श्रेयांश ठाकुर ने 500 में से 484 अंक प्राप्त किए

प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर की नई संसद भवन की वीडियो, जनता से की ये अपील बोले भारत की संसद की नई इमारत हर भारतीय को गर्व से भर देगी. इस वीडियो में इस ऐतिहासिक इमारत की एक झलक साफ नजर आती है. मेरा आप सभी से एक खास अनुरोध है. इस वीडियो को अपने वॉयस ओवर के साथशेयर करिए, जिसमें आपके विचारहों. मैं उनमें से कुछ को रीट्वीट करूंगा.

थाना केसली पुलिस ने हत्या के आरोपी को चंद घण्टों के अंदर किया गिरफ्तार ग्राम अनघौरी में लड़ाई झगड़ा में देवीसिंह गौड नामके युवक का हुआ था मर्डर

29 कट्टी सोयाबीन की चोरी करने वाले तीन शातिर चोर को बीना पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरों से10000/- रूपये नगद एवं 04 कट्टी सोयाबीन किया बरामद

थाना खुरई शहर पुलिस द्वारा डेढ वर्ष पुराने प्रकरण में दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार आबकारी एक्ट के तेहित मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सागर पुलिस अधीक्षक श्रीमान अभिषेक तिवारी द्वारा वारंटियों के धरपकड़ संबंधी निर्देश जारी किये गये थे जिस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खुरई श्री सुमित केरकेट्टा द्वारा थाना प्रभारी खुरई शहर सहित समस्त धानो को टीम बनाकर वारंटियो की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया था।

घर वापिस लौटने पर घर के दरवाजे का ताल टूटना और घर के अन्दर अलमारी में रखा सामान एवं सोने चांदी के जेवरात कीमती की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी करने के मामले में थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये चोर गिरोह का खुलासा कर किया गया गिरफ्तार

शहर में लगातार मोटरसाईकिल की चोरी की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी द्वारा गंभीरता से लेते हुये मोटरसाईकिल चोरों का पता लगाकर गिरफ्तार कर मोटरसाईकिले बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में गोपालगंज सागर पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोर को गिरफतार कर 08 मोटरसाईकिल बरामद

गोपालगंज सागर पुलिस द्वारा लूट के शातिर आरोपीयो को किया गया गिरफ्तारतीन लूटो का किया खुलासा गिरफतार किये गये व्यक्तियों में से शनीचरी क्षेत्र में हुयी सनसनीखेज घटना काकटरबाज भी शामिल

रहली विधानसभा क्षेत्र की परिवर्तन यात्रा नारी सम्मान योजना तीसरे चरण में हुई प्रारंभ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गढ़ाकोटा के तत्वाधान में ग्राम मोठार नायक में परिवर्तन यात्रा के प्रभारी कमलेश साहू ,सह प्रभारी एड बीडी पटेल ब्लॉक के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रभु दयाल चौधरी पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र लोधी के नेतृत्व में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए गए

गौरझामर। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के गौरझामर सेवाकेंद्र की ओर से नशामुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस थाना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके लक्ष्मी दीदी ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए संकल्प कराया कि हम जीवन में किसी तरह का नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी नशा छोडऩे के लिए जागरूक करेंगे।

भगतसिंह बार्ड सागर में करीबन 18 मकानों को पानी के कनेक्शन 8 दिन पहले काट दिये और रास्ते मे गडडा बना कर छोड दिया
मन्दिर आने जाने का रास्ता बंद हो गया है आधा k.m का चक्कर लगा कर मन्दिर आ पा रहे है नल में नाली का kala पानी आ रहा हैं।


By - SAGAR TV NEWS
27-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

Sagar- जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड, तो क्या बोली सागर की लड़कियाँ |SAGAR TV NEWS|
by sagarttvnews, 04-Dec-2025
CM मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1500 |SAGAR TV NEWS|
by sagar tv news, 11-Nov-2025
सागर- चोरी हुई नवजात को सुरक्षित सौंपा, भावुक हुए अधिकारी!, सागर पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण
by sagar tv news, 30-Oct-2025
सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.