पानी का टैंकर ले जा रहा ट्रैक्टर 130 फीट गहरे कुएं में गिरा ड्राइवर की थमी सासे_superfast_01_06_2023

 

130 फीट गहरे कुएं में पानी का टैंकर ले जा रहा ट्रैक्टर गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर की गयी जान :नीमच के ढोलपुरा की घटना, 3 मोटरों से खाली किया 25 फीट पानी

भोपाल में अगले साल से 1 जून को सरकारी छुट्‌टी:CM शिवराज बोले- सबको पता होना चाहिए कि इस दिन भोपाल आजाद हुआ था

MP ने मई में गर्मी-बारिश के रिकॉर्ड तोड़े:15 साल में पहली बार ऐसा मौसम; पांच गुना ज्यादा बारिश हुई

निर्जला एकादशी : श्री देव राधा माधव लाल गेड़ाजी ट्रस्ट मंदिर बड़ा बाजार सागर में फूल बंगला का भव्य आयोजन, नौका में भगवान जल विहार करते हुए ।

पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन एवं अनुबीभागीय पुलिसअधिकारी शिखा सोनी बड़ा के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनुपमा शर्मा एवम स्टाफ की मदद से थाना बहरोल जिला सागर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 86/13 धारा 294,323,506ipc में फरार स्थाई वॉरेंटीनब्बा उर्फ नवल किशोर खगार ग्राम नीमोन बस स्टैंड थाना बहरोल जिला सागर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ हपसीली रतौना में सागर डेयरी परियोजना अंतर्गत बनाएं गए डेरी विस्थापन स्थल का ओचक निरीक्षण किया। उन्होंने विस्थापन स्थल पर उपस्थित सागर शहर से विस्थापित किए जा रहे डेयरी संचालकों से विस्तार से जानकारी ली और यहां दी गई सुविधाओं का जायजा लिया।

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान – आईटीआई सागर में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा मंगलवार को आईडियाथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इस आईडियाथोन का उद्देश्य छात्र-छात्राओ के बीच स्टार्टअप इकोसिस्टम के प्रति जागरूकता एवं उनकी तकनीकि कुशलताओ को स्टार्टअप हेतु प्रेरित करना था।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम परियोजना अंतर्गत किए जा रहे नालों के निर्माण आदि प्रगतिकार्यों का स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया घरों में नहीं भरेगा बारिश का पानी, कलेक्टर ने दिए निर्वाध वर्षाजल बहाव हेतु नाले नालियों की सफाई आदि पुख्ता इंतजाम के निर्देश

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने किया जिला हॉस्पिटल रेट्रोफिटिंग परियोजना कार्यों का किया स्थल निरीक्षण सफाई समिति गठित कर जिला अस्पताल की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के अस्पताल प्रबंधन को दिए सख्त निर्देश

सागर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में थानो के टाप टेन अपराधी की धर पकड़ का अभियान लगातार चल रहा हैं,इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की धर पकड़ जारी,नरयावली थाने में 6 अपराधी गिरफ्तार,

2016 से दुष्कर्म का मोस्ट वांटेड आरोपी आया बंडा पुलिस की गिरफ्त में सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन में स्थाई वारंटी ओं की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई कार्यवाही

सागर पुलिस अधीक्षक स्टेशन पर चलाए जा रहे स्थाई वारंट यू की गिरफ्तारी के चलते देवरी थाना पुलिस ने 2 स्थाई वारंटी ओं को किया गिरफ्तार


By - SAGAR TV NEWS
01-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.