सागर-कानून व्यवस्था बनाए रखने तीन बत्ती क्षेत्र के लिए कलेक्टर का बड़ा निर्णय 2 महीने के लिए बढ़ाई धारा 144
तीन बत्ती पर बढ़ाई धारा 144 सागर कलेक्टर का बड़ा निर्णय !
सागर-कानून व्यवस्था बनाए रखने तीन बत्ती क्षेत्र के लिए कलेक्टर का बड़ा निर्णय 2 महीने के लिए बढ़ाई धारा 144
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों की सक्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है, धरना प्रदर्शन आंदोलन रैली सभा विरोध प्रदर्शन अब और ज्यादा ही होंगे, तो दूसरी तरफ पुलिस को लॉ इन ऑर्डर संभाले रखने की चुनौती बढ़ती जा रही है. सागर के हृदय स्थल तीन बत्ती पर कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा धारा 144 की अवधि 2 महीने और बढ़ा दी गई है, कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक और सिटी मजिस्ट्रेट के प्रतिवेदन आधार पर गौर मूर्ति से कटरा जामा मस्जिद, कटरा मस्जिद से राधा तिराहा, कटरा मस्जिद से नमक मंडी राधा तिराहा तक के क्षेत्र में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है, जारी आदेश 11 सितंबर तक लागू रहेगा, आदेश के तहत तीन बत्ती सागर स्थित गौरमूर्ति के चारों तरफ जो फेसिंग है उसके भीतर पांच से अधिक व्यक्ति गौर जयंती 26 नवंबर के अलावा कभी भी एक साथ एकत्रित नहीं होगें, तीनबत्ती गौरमूर्ति से जामा मस्जिद तक सभा, जुलूस, पुतलादहन, धरना, चक्काजाम, प्रदर्शन, मशाल जुलूस, श्रृंखलाबद्ध अनशन मंच निर्माण नहीं होगा,