एमपी उपचुनाव-भगवान राम ने ही कांग्रेस का सत्यानाश किया- प्रभात झा (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) ||

 

 

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा उपचुनाव के मद्देनजर एमपी के सागर जिले पहुंचे। और पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने सीएम शिवराज को भूखे नंगे वाले बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा। तो कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे "में भी मर्यादा पुरषोत्तम" कैंपेन पर निशाना साधते हुए कहा कि न में अपने को रावण मानता हूँ। ना ही उनको राम। ये सिर्फ उपमा है। रामजन्म भूमि का जो समर्थन नहीं किया लगातार 40-45 साल तक, केस में उनके नेताओ ने विरोध भी किया। वह क्या राम नाम लेंगे राम नहीं तो निपटा दिया है पूरे भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने ही तो सत्यानाश किया है कांग्रेस का, अगर वह ऐसा मानते हैं तो जो राम का नहीं वह काम का नहीं।भाजपा द्वारा उपचुनाव स्टार प्रचारक की सूचि जारी की गई। इसमें सिंधिया दसवे नंबर पर है। प्रभात झा ने कहा सिंधिया आँख का तारा है। वही चुनावी रथ से सिंधिया के पोस्टर गायब होने को लेकर कहा की वह परिपक्व नेता है और संगठन की व्यवस्था को समझते है।आखर में जब उनसे पूछा गया की अभी आप में भी शिवराज कैंपेन चला रहे है लेकिन इसके पहले में भी चौकीदार चलाया था। पुलबामा हुआ बेटियों की रक्षा नहीं हो प् रही है अब चौकीदार कहाँ है तो वह बिना उत्तर दिए ही वहां से निकल गए।गौरतलब है कि सागर जिले की सुरखी विधानसभा में उपचुनाव होना है जिसको लेकर आज प्रभात झा सागर आये थे।


By - anuj goutam
14-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.