सागर-सास-बहू,पति-पत्नी ने एक साथ दी परीक्षा,साक्षरता दर बढ़ाने के लिए हुई परीक्षा
सास-बहू,पति-पत्नी ने एक साथ दी परीक्षा
सागर-सास-बहू,पति-पत्नी ने एक साथ दी परीक्षा,साक्षरता दर बढ़ाने के लिए हुई परीक्षा
उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन के तहत आयोजित की गई की परीक्षा में षामिल होने के लिए जहां सास बहू ने परीक्षा दी तो वही पति पत्नी ने विद्यार्थियों के साथ बैठक परीक्षा दी। बताया जा रहा है कि सागर जिले में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निरक्षरों को नवसाक्षर करने के लिए मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन सामाजिक चेतना केन्द्र पर परीक्षा का आयोजन किया गया।
सागर जिले के 1757 केन्द्रों पर लगभग 21 हजार 262 असाक्षरों ने परीक्षा में षामिल हुए। यह परीक्षा में सरकारी माध्यमिक शाला गंभीरिया में हुई जिसमें खास बात यह रही कि बहु कीर्ति बाई और सास मुन्नी बाई ने बड़े उत्साहित होकर साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में षामिल हुई। इसी तरह शासकीय माध्यमिक शाला घूघर में पति-पत्नि ने परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा दी। गौरतलब है कि उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान अंतर्गत तक सागर जिले को पूर्ण साक्षर बनाने के लिये कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले में मूल्यांकन परीक्षा केन्द्र की मॉनीटरिंग टीम गठित की है। जिसमें डीईओ अरविन्द जैन, डीपीसी डॉ. गिरीश मिश्रा, के. के. मिश्रा जीपी अहिरवार, प्राचार्य डॉ रमाकांत मिश्रा, महेन्द्र सिंह ठाकुर, आदि है।